देहरादून: बीते 27 अक्टूबर को दीपावली के दिन हुई आतिशबाजी की वजह से राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण काफी बढ़ चुका है. ऐसे में अब बढ़े हुए वायु प्रदूषण की वजह से स्थानीय निवासियों को सांस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन हुई आतिशबाजी की वजह से दून में वायु प्रदूषण लगभग दोगुना तक बढ़ गया है. PM 10, PM 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) राजधानी के सभी इलाकों में बढ़ी हुई मात्रा में पाया गया है.
पढ़ें- हल्द्वानी: कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में छात्र नेता की मौत, 2 घायल
दून अस्पताल के चिकित्सक डॉ. भारत के मुताबिक दिवाली के दिन हुई अतिशबाजी की वजह से वायु प्रदूषण काफी बढ़ा है. ऐसे में पिछले 2 दिनों से अस्पताल में 20% मरीज सांस लेने में आ रही दिक्कत की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. उन्होंने दमा रोगियों को अगले दो दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.
बहरहाल, जिस तरह से दीपावली के बाद से ही वायु प्रदूषण में काफी इजाफा हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए घर से बाहर निकलते समय मुंह और नाक पर सूती कपड़ा बांधना न भूलें.