देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में निर्वाचन आयोग मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए माइक्रो अब्जर्वरों के लिए एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया.
पढ़ें-Etv Bharat के जरिए कविओं ने की वोट करने की अपील तो लोग बोले- जागो प्यारे मतदाता
कार्यशाला में 310 कार्मिक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहे. 30 माइक्रो ऑब्जर्वर ने कार्यशाला में हिस्सा नहीं लिया. जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है. माइक्रो ऑब्जर्वरों को कार्यशाला में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई.
माइक्रो ऑब्जर्वरों का मुख्य काम मतदान के दिन होता है. माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि पोलिंग बूथ पर वोटरों को किसी तरह की परेशानी न हो. सभी को मेडिकल किट भी दी गई है. माइक्रो ऑब्जर्वरों का सीधा संपर्क निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से रहेगा. जिन पोलिंग बूथ में वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध है. वहां भी माइक्रो ऑब्जर्वर विशेष नजर बनाए रखेंगे.
पढ़ें-गंगा जी की रक्षा के लिए मदन मोहन मालवीय ने बनाई थी ये संस्था, कई बार अंग्रेजों को सिखाया सबक
डीएम देहरादून एसए मुरुगेशन ने बताया कि माइक्रो अब्जर्वरों का सीधा संपर्क निर्वाचन आयोग के साथ रहता है. जिन्हें ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग में 340 कार्मिक माइक्रो ऑब्जर्वर को बुलाया गया है. ट्रेनिंग में जनरल ऑब्जर्वर फैसला करेंगे की कितने कार्मिकों को किस पोलिंग बूथ पर भेजना है.