देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आखिरकार बड़ा झटका दिया है. दरअसल, कर्मकार कल्याण बोर्ड में जल्द ही उन सभी कर्मियों की वापसी होने जा रही है, जिन्हें त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में हटा दिया गया था.
त्रिवेंद्र सरकार में लिए गए फैसलों को एक के बाद एक संशोधित या पलटा जा रहा है. इसी कड़ी में इस बार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक फैसले पर पलट कर बड़ा झटका दिया है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के समय कर्मकार कल्याण बोर्ड में ऐसे कई कर्मचारियों को हटाया गया था, जिन्हें बोर्ड का अध्यक्ष रहते श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने नियुक्त करवाया था. अब त्रिवेंद्र सिंह सरकार में हुए उन फैसले को जल्द पलट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर बिगड़े हालात तो लॉकडाउन पर होगा विचार- सुबोध उनियाल
खबर है कि उस दौरान हटाए गए सभी कर्मियों को जल्द ही ज्वाइनिंग दी जाने वाली है. आपको बता दें कि इससे पहले सचिव पद से दीप्ति सिंह को हटाया जा चुका है. जबकि दायित्वधारियों को पद मुक्त किए जाने के बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से शमशेर सिंह सत्याल भी पदमुक्त हो चुके हैं.