देहरादून: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge won Congress President election) चुने गए हैं. 25 अक्टूबर को खड़गे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट प्राप्त हुए. जबकि शशि थरूर को 1072 को वोट मिले हैं. वहीं, खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने के बाद देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय (Dehradun Congress State Headquarters) में खुशी का माहौल है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
24 साल बाद कांग्रेस को गैर गांधी परिवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है. मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी (Mallikarjun Kharge coronation) को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में भी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता देहरादून कांग्रेस भवन मौजूद रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिनिधि शशि थरूर को करारी मात दी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने कहा आज मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए हैं. इसके लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं. एक दलित नेता होते हुए, उन्होंने 1969 को कांग्रेस ज्वाइन की थी. मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाले खड़गे 1972 में पहली बार विधायक बने. वह 9 बार विधायक और 3 बार सांसद रहे हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस और मजबूती के साथ उभरेगी.
ये भी पढ़ें: BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का विवादित बयान, 'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी'
मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर देहरादून में भी कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है. इस दौरान पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. देश के बाकी राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में भी 97% वोट अकेले मल्लिकार्जुन खड़गे को ही पड़े.
बता दें कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर वोट डालने वालों की संख्या 224 थी, जिसमें से 209 लोगों ने वोट डाले. इसमें से भी 97 प्रतिशत वोट अकेले मल्लिकार्जुन खड़गे को ही पड़े. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने मलिकार्जुन खड़गे को प्रदेश कांग्रेस की तरफ से बधाई दी.