ETV Bharat / state

तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत, उत्तराखंड में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, देहरादून हेड क्वार्टर में ग्रैंड सेलिब्रेशन - देहरादून भाजपा मुख्यालय

Celebration at Dehradun BJP headquarters राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. जिसके बाद देहरादून भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. प्रदेश के जिला मुख्यालयों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जीत का जश्न मनाया.

Dehradun BJP Headquarters
देहरादून भाजपा मुख्यालय
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 8:31 PM IST

देहरादून भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न.

देहरादूनः देश के तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला है. तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद उत्तराखंड के पार्टी मुख्यालय पर भी जीत का जश्न देखने को मिल रहा है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता, नेताओं ने कार्यालय में जमकर जश्न मनाया. इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की जीत का दावा भी किया.

देहरादून में भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में ढोल की थाप के साथ नाच गाकर खुशी मनाई. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन रणनीतियों की जीत है जिसके जरिए देश भर में आम जनता को लाभ मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरते हैं. उसका परिणाम है कि भाजपा राज्यों में अपनी जीत को प्रशस्त कर रही है.
ये भी पढ़ेंः चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिलाओं ने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है. भाजपा की सरकार ने भी महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाकर अपना योगदान दिया है. लिहाजा महिलाएं पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में उतरकर इस तरह के परिणाम भाजपा के पक्ष में दे रही है.

वहीं, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कामों के आधार पर जीत हासिल करती है. इस समय देश के नायक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार के कामों पर मुहर लगाई है. कांग्रेस का अब पूरे देश से सफाया हो रहा है.

हरिद्वार में मदन कौशिक के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न के डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर दिवाली मनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर आतिशबाजी करते हुए जमकर डांस किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तीन राज्यों में जीत का जश्न मनाया. भाजपा के शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा 2024 के आम चुनावों से पहले तीन राज्यों में बीजेपी का ये प्रदर्शन उत्साह को बढ़ाने का काम करेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जनता का आभार व्यक्त किया.

विकासनगर में भी जश्न: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 में जीत हासिल की है. जिससे भाजपा कार्यकर्ता खुश हैं.इसी खुशी में शहर मंडल विकासनगर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान व कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दुसरे का मुंह मिठा किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे हाथ मे लेकर जीत की खुशी जाहिर की. तीनों राज्य जीतने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया. विकासनगर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा यह जीत प्रधानमंत्री के 'सबका साथ ,सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र की जीत है.

Dehradun BJP Headquarters
बीजेपी कर्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अल्मोड़ा में बीजेपी ने बांटी मिठाई: अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अल्मोड़ा में मिष्ठान वितरण किया. भाजपा जिंदाबाद व नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए गये. भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा चार राज्यों के आए विधान सभा चुनाव के परिणामों में से तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की दो तिहाई से अधिक जीत हुई है. राजनीतिक पंडित चैनलों में भाजपा की सरकार नहीं बनने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक पन्ना प्रमुख की जो व्यवस्था है वह इस जीत का कारण है.

देहरादून भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न.

देहरादूनः देश के तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला है. तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद उत्तराखंड के पार्टी मुख्यालय पर भी जीत का जश्न देखने को मिल रहा है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता, नेताओं ने कार्यालय में जमकर जश्न मनाया. इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की जीत का दावा भी किया.

देहरादून में भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में ढोल की थाप के साथ नाच गाकर खुशी मनाई. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन रणनीतियों की जीत है जिसके जरिए देश भर में आम जनता को लाभ मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरते हैं. उसका परिणाम है कि भाजपा राज्यों में अपनी जीत को प्रशस्त कर रही है.
ये भी पढ़ेंः चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिलाओं ने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है. भाजपा की सरकार ने भी महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाकर अपना योगदान दिया है. लिहाजा महिलाएं पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में उतरकर इस तरह के परिणाम भाजपा के पक्ष में दे रही है.

वहीं, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कामों के आधार पर जीत हासिल करती है. इस समय देश के नायक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार के कामों पर मुहर लगाई है. कांग्रेस का अब पूरे देश से सफाया हो रहा है.

हरिद्वार में मदन कौशिक के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न के डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर दिवाली मनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर आतिशबाजी करते हुए जमकर डांस किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तीन राज्यों में जीत का जश्न मनाया. भाजपा के शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा 2024 के आम चुनावों से पहले तीन राज्यों में बीजेपी का ये प्रदर्शन उत्साह को बढ़ाने का काम करेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जनता का आभार व्यक्त किया.

विकासनगर में भी जश्न: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 में जीत हासिल की है. जिससे भाजपा कार्यकर्ता खुश हैं.इसी खुशी में शहर मंडल विकासनगर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान व कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दुसरे का मुंह मिठा किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे हाथ मे लेकर जीत की खुशी जाहिर की. तीनों राज्य जीतने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया. विकासनगर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा यह जीत प्रधानमंत्री के 'सबका साथ ,सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र की जीत है.

Dehradun BJP Headquarters
बीजेपी कर्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अल्मोड़ा में बीजेपी ने बांटी मिठाई: अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अल्मोड़ा में मिष्ठान वितरण किया. भाजपा जिंदाबाद व नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए गये. भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा चार राज्यों के आए विधान सभा चुनाव के परिणामों में से तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की दो तिहाई से अधिक जीत हुई है. राजनीतिक पंडित चैनलों में भाजपा की सरकार नहीं बनने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक पन्ना प्रमुख की जो व्यवस्था है वह इस जीत का कारण है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.