ETV Bharat / state

आंकड़ों की जुबानी, देवभूमि में खास है 'आधी आबादी' - देहरादून समाचार

उत्तराखंड राज्य बने 18 साल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2014 और विधानसभा चुनाव 2012, 2017 में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी. सभी चुनावों में महिलाओं ने अपनी सक्रियता दिखाई है.

उत्तराखंड महिला मतदाता
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:05 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, चुनाव में वोटरों की भी अहम भूमिका रहती है. इस बार भी राज्य की जनता लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभायेगी. राज्य गठन के बाद प्रदेश में तीन लोकसभा और चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इन सभी चुनावों के आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की मुकाबले ज्यादा रही है.


उत्तराखंड राज्य बने 18 साल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2014 और विधानसभा चुनाव 2012, 2017 में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी. सभी चुनावों में महिलाओं ने अपनी सक्रियता दिखाई है. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में भी महिला मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी.


राज्य बनने के बाद विधानसभा चुनावों में महिला मतदान फीसदी आंकड़े
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद प्रदेश में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं, कि सभी विधानसभा चुनावों में हर बार महिला मतदान की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव 2007, 2012 और 2017 में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मतदान किये.


विधानसभा चुनाव 2002 में मतदानः

  1. महिला- 52.64 फीसदी
  2. पुरुष- 55.94 फीसदी

विधानसभा चुनाव 2007 में मतदान

  1. महिला- 59.45 फीसदी
  2. पुरूष- 58.95 फीसदी

विधानसभा चुनाव 2012 में मतदान

  1. महिला- 68.84 फीसदी महिला
  2. पुरुष- 65.74 फीसदी पुरुष

विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान

  1. महिला- 69.30 फीसदी
  2. पुरुष- 58.95 फीसदी

ये भी पढ़ेंःभागीरथी नदी के तेज बहाव में बही 'मौत की पुलिया', घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डाल कर रहे सफर

राज्य बनने के बाद लोकसभा चुनावों में महिला मतदान
राज्य गठन के बाद प्रदेश में तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं. पिछले तीन लोकसभा चुनावों के आकड़ों पर गौर करें तो तीनों लोकसभा चुनावों में महिला मतदान की फीसदी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा मतदान किया था.


लोकसभा चुनाव 2004 में मतदान

  1. महिला-44.94 फीसदी
  2. पुरुष- 53.43 फीसदी

लोकसभा चुनाव 2009 में मतदान

  1. महिला- 51.11 फीसदी
  2. पुरुष- 56.67 फीसदी

लोकसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान

  1. महिला-63.05 फीसदी
  2. पुरुष- 61.34 फीसदी ने मतदान किया था.

लोकसभा चुनाव 2019 में महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या

⦁ टिहरी लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 691899
  2. पुरुष मतदाता- 773527

⦁ पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 638311
  2. पुरुष मतदाता- 698981

⦁ अल्मोड़ा लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 635996
  2. पुरुष मतदाता- 685655

⦁ नैनीताल लोकसभा सीट परः

  1. महिला मतदाता- 841601
  2. पुरुष मतदाता- 947110

⦁ हरिद्वार लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 837240
  2. पुरुष मतदाता- 966576

वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड के पांचों सीट पर करीब 3645047 महिला मतदाता और 4071849 पुरुष मतदाता हैं.

देहरादूनः प्रदेश में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, चुनाव में वोटरों की भी अहम भूमिका रहती है. इस बार भी राज्य की जनता लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभायेगी. राज्य गठन के बाद प्रदेश में तीन लोकसभा और चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इन सभी चुनावों के आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की मुकाबले ज्यादा रही है.


उत्तराखंड राज्य बने 18 साल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2014 और विधानसभा चुनाव 2012, 2017 में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी. सभी चुनावों में महिलाओं ने अपनी सक्रियता दिखाई है. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में भी महिला मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी.


राज्य बनने के बाद विधानसभा चुनावों में महिला मतदान फीसदी आंकड़े
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद प्रदेश में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं, कि सभी विधानसभा चुनावों में हर बार महिला मतदान की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव 2007, 2012 और 2017 में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मतदान किये.


विधानसभा चुनाव 2002 में मतदानः

  1. महिला- 52.64 फीसदी
  2. पुरुष- 55.94 फीसदी

विधानसभा चुनाव 2007 में मतदान

  1. महिला- 59.45 फीसदी
  2. पुरूष- 58.95 फीसदी

विधानसभा चुनाव 2012 में मतदान

  1. महिला- 68.84 फीसदी महिला
  2. पुरुष- 65.74 फीसदी पुरुष

विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान

  1. महिला- 69.30 फीसदी
  2. पुरुष- 58.95 फीसदी

ये भी पढ़ेंःभागीरथी नदी के तेज बहाव में बही 'मौत की पुलिया', घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डाल कर रहे सफर

राज्य बनने के बाद लोकसभा चुनावों में महिला मतदान
राज्य गठन के बाद प्रदेश में तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं. पिछले तीन लोकसभा चुनावों के आकड़ों पर गौर करें तो तीनों लोकसभा चुनावों में महिला मतदान की फीसदी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा मतदान किया था.


लोकसभा चुनाव 2004 में मतदान

  1. महिला-44.94 फीसदी
  2. पुरुष- 53.43 फीसदी

लोकसभा चुनाव 2009 में मतदान

  1. महिला- 51.11 फीसदी
  2. पुरुष- 56.67 फीसदी

लोकसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान

  1. महिला-63.05 फीसदी
  2. पुरुष- 61.34 फीसदी ने मतदान किया था.

लोकसभा चुनाव 2019 में महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या

⦁ टिहरी लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 691899
  2. पुरुष मतदाता- 773527

⦁ पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 638311
  2. पुरुष मतदाता- 698981

⦁ अल्मोड़ा लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 635996
  2. पुरुष मतदाता- 685655

⦁ नैनीताल लोकसभा सीट परः

  1. महिला मतदाता- 841601
  2. पुरुष मतदाता- 947110

⦁ हरिद्वार लोकसभा सीटः

  1. महिला मतदाता- 837240
  2. पुरुष मतदाता- 966576

वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड के पांचों सीट पर करीब 3645047 महिला मतदाता और 4071849 पुरुष मतदाता हैं.

Intro:लोकसभा चुनाव 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में सभी पार्टियां और प्रत्याशी जी-जान से तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीद यही लगाई जा रही हैं कि पिछले चुनावो की तरह इस बार भी राज्य की आधी आबादी, लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। अगर पिछले चुनावो के आकड़ो पर गौर करें तो ये आंकड़े इस बात की तस्दीक करती है कि पिछले चार चुनावो में महिला मतदान फीसदी, पुरुष मतदान फीसदी से ज्यादा रहा है।


Body:हालांकि लोकसभा चुनाव 2014 और विधानसभा चुनाव 2012, 2017 में जिस तरह से महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई थी। उसी तरह अब उम्मीद लगायी जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भी ये महिला मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। और यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दलों ने महिला मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए अपने अपने तरीके से रणनीतियां बनाकर धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गए है।


.........हर चुनाव में बढ़ी महिलाओं की मतदान फीसदी........

उत्तराखंड राज्य बने 18 साल से ज्यादा का समय हो गया है। और इन 18 सालो में राज्य में तीन लोकसभा के चुनाव और चार विधानसभा के चुनाव हुए है। और इन सभी चुनावो में महिला मतदान फीसदी बढ़ी है। या फिर यू कहे कि सभी चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा महिलाओं की सक्रियता बढ़ती दिखाई दी हैं। तो ऐसे में कहा जा सकता है इस लोकसभा चुनाव 2019 में भी महिला मतदाता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। और इस चुनाव में महिला मतदाताओ की अहम भूमिका रह सकती है।


.........राज्य बनने के बाद विधानसभा चुनावों में महिला मतदान फ़ीसदी आंकड़े........

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद प्रदेश में कुल 4 विधानसभा के चुनाव हुए है। और अगर इन विधानसभा चुनाव के मतदान आकड़ो पर गौर करे तो आंकड़े, इस बात की तस्दीक कर रहे है कि सभी विधानसभा चुनावों में हर बार महिला मतदान की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि पिछले तीन चुनावो की बात करे तो विधानसभा चुनाव 2007, 2012 और 2017 में महिला मतदाताओ ने पुरुष मतदाता से ज्यादा मतदान किये थे।

- विधानसभा चुनाव 2002 में 52.64 फीसदी महिला और 55.94 फीसदी पुरुष ने मतदान किया था।
- विधानसभा चुनाव 2007 में 59.45 फीसदी महिला और 58.95 फीसदी पुरूष ने मतदान किया था।
- विधानसभा चुनाव 2012 में 68.84 फीसदी महिला और 65.74 फीसदी पुरुष ने मतदान किया था।
- विधानसभा चुनाव 2017 में 69.30 फीसदी महिला और 58.95 फीसदी पुरुष ने मतदान किया था।


.........राज्य बनने के बाद लोकसभा चुनावों में महिला मतदान फ़ीसदी आंकड़े.......

राज्य गठन के बाद प्रदेश में 3 लोकसभा के चुनाव हुए है। और पिछले तीन लोकसभा चुनावों के आकड़ो पर गौर करे तो ये आंकड़े बताती है कि पिछले तीनो लोकसभा चुनावों में महिला मतदान फीसदी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। और लोकसभा चुनाव 2014 में महिलाओं ने पुरुषो को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा मतदान किया था।

- लोकसभा चुनाव 2004 में 44.94 फीसदी महिला और 53.43 फीसदी पुरुष ने मतदान किया था।
- लोकसभा चुनाव 2009 में 51.11 फीसदी महिला और 56.67 फीसदी पुरुष ने मतदान किया था।
- लोकसभा चुनाव 2014 में 63.05 फीसदी महिला और 61.34 फीसदी पुरुष ने मतदान किया था।


लोकसभा चुनाव 2019 में महिला मतदाताओ की संख्या.....

- लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड के पांचो सीट पर करीब 3645047 महिला मतदाता और 4071849 पुरुष मतदाता हैं।
- टिहरी लोकसभा सीट पर 691899 महिला मतदाता और 773527 पुरुष मतदाता है।
- पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 638311 महिला मतदाता और 698981 पुरुष मतदाता है।
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 635996 महिला मतदाता और 685655 पुरुष मतदाता है।
- नैनीताल लोकसभा सीट पर 841601 महिला मतदाता और 947110 पुरुष मतदाता है।
- हरिद्वार लोकसभा सीट पर 837240 महिला मतदाता और 966576 पुरुष मतदाता है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.