लखनऊ/देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 18 जनवरी से सैन्य पुलिस की भर्ती शुरू हो चुकी है. पहले दिन सोमवार को कुल 666 बेटियों ने इस रैली में हिस्सा लिया, तो वहीं मंगलवार को 665 बेटियों ने मैदान पर अपना दम दिखाया. वहीं भर्ती रैली में उत्तराखंड की बेटियां आज अपना दम दिखाएंगी.
इन जिलों की बेटियों ने मनवाया लोहा
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती रैली के दूसरे दिन मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले जिलों बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबद्धनगर, रामपुर और हापुड़ की महिलाओं ने इस भर्ती में अपनी किस्मत आजमाई. सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले जिलों औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, महोबा व चित्रकूट के अभ्यर्थियों ने भी पूरे जोश के साथ इस आर्मी महिला पुलिस भर्ती में अपना उत्साह दिखाया.
आज उत्तराखंड का नंबर
उन्होंने बताया कि बुधवार यानी आज भर्ती रैली के तीसरे दिन उत्तराखंड के सभी सेना भर्ती कार्यालयों अल्मोड़ा, लैंसडाउन, पिथौरागढ़ व उत्तर प्रदेश के शेष बचे सेना भर्ती कार्यालयों जिनमें बरेली और वाराणसी के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अभ्यर्थी जिन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किए गए हैं, भर्ती रैली में शामिल होंगे.
पढ़ें: भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
इतनी बेटियों ने लिया हिस्सा
जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह के मुताबिक भर्ती रैली के पहले दिन सोमवार को 666 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें से 132 ने दौड़ का राउंड क्वालीफाई किया, लेकिन फिजिकल टेस्ट में फाइनली 70 महिला अभ्यर्थी चयनित की गईं. दूसरे दिन मंगलवार को कुल 665 अभ्यर्थियों ने सैन्य भर्ती में हिस्सा लिया. इनमें से 150 ने अपनी दौड़ की बाधा पूरी की. वहीं, फाइनल फिटनेस टेस्ट में कुल 88 महिला अभ्यर्थी पास हुईं.