देहरादून: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी अहम भागीदारी और उनके सशक्तिकरण की दिशा से लगातार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर BPR&D द्वारा अधिक संवेदनशीलता के साथ 'महिला सुरक्षा' पर बेविनार का आयोजन किया.
![Women security webinar organized for smart policing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-03-women-police-vis-7200628_08032021193045_0803f_1615212045_421.jpg)
इस मौके पर महिला अपराधों से जुड़े तमाम मामलों की जांच-विवेचना व स्मार्ट पुलिसिंग इन्वेस्टिगेशन के अलग-अलग मामलों, महिला पुलिस कर्मियों को अधिक सशक्त और मजबूत व दक्ष बनाने की दिशा में देश के कई राज्यों के विशेषज्ञों ने ऑनलाइन बेस्ट पुलिसिंग प्रैक्टिस के सम्बंध में एडवांस जानकारियां दी.
![Women security webinar organized for smart policing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-03-women-police-vis-7200628_08032021193045_0803f_1615212045_112.jpg)
किस बारे में दी गई जानकारी
- किसी भी पीड़िता के साथ संवेदनपूर्ण व्यवहार.
- पुलिस में सहानुभूति और कुशल व्यवहार विकसित.
- यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच, जांच के लिए फॉरेंसिक सहायता में किन बातों का ध्यान और उपयोग करना है.
- पॉक्सो अधिनियम और मानव तस्करी के अपराध में किस तरह से जांच प्रभावी तकनीक से की जाए.
- पीड़ितों के प्रतिपूर्ति और उनके पुनर्वास के साथ साथ बलात्कार जैसे मामलों में कैसे परित कानूनी कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए.
महिला अपराध से जुड़े मामलों की प्रभावी तफ्तीश और न्यायिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के अलग-अलग राज्यों के विशेषज्ञों ने उत्तराखंड महिला पुलिस कर्मियों को बेस्ट पुलिसिंग प्रैक्टिस के गुर सिखाए. साथ ही महिला अपराध में किस तरह से न्यायिक प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाना है, इसे लेकर भी जानकारी दी गई.