देहरादून/हल्द्वानीः लंबी मशक्कत के बाद राज्यसभा में तीन तलाक का बिल पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े. तीन तलाक का बिल पारित होने के बाद इसे मुस्लिम महिलाओं की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. इस बिल के पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है.
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो जाने के बाद प्रदेश में महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. इसी कड़ी में देहरादून, हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में भी मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला है. साथ ही पीएम मोदी को धन्यवाद कहा.
ये भी पढे़ंः तीन तलाक के खिलाफ कानून का रास्ता साफ, सायरा बानो ने मोदी सरकार को श्रेय दिया
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक देने की प्रथा पर ये कड़ा प्रहार है. ये देश की मुस्लिम महिलाओं की जीत है. महिलाओं का कहना है कि तीन तलाक से अब उन्हें आजादी मिल गई है. अभी तक मुस्लिम महिलाएं घुटन में जीने को मजबूर थी, लेकिन अब वो इस घुटन से बाहर निकल गई हैं. अब वो भी समाज में सिर उठाकर जी सकेंगी.