देहरादून: महंगाई के नाम पर आपने कई विपक्षी दलों को बंदी, विरोध-प्रदर्शन करते देखा होगा. जिससे कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, इससे पहले शायद ही महंगाई को लेकर आपने ऐसा अनोखा प्रदर्शन देखा होगा. इस अनोखे कार्यक्रम से राजधानी की महिलायें काफी खुश हैं.
दरअसल प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक पार्टियां त्योहारों पर लोगों की भावनाओं को समझते हुए कुछ खास तैयारियों के साथ उन्हें रिझाने में लगी हुई हैं. इसी के तहत कांग्रेस ने भी महंगाई के नाम पर 'करवाचौथ पॉलिटिक्स' से जुड़ा एक खास कार्यक्रम किया. देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर महिलाओं का तांता लगा रहा. महिलाओं की भारी भीड़ की वजह यहां पर लगाई जा रही निशुल्क मेहंदी का कार्यक्रम था.
दरअसल डीजल-पेट्रोल समेत सभी सामानों पर महंगाई का असर दिख रहा है. इसको लेकर कांग्रेस की महिला विंग ने निशुल्क मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया. खास बात यह थी कि इस दौरान यहां पहुंचने वाली महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, जिसमें महिलाओं के नाम और नंबर भी लिए गए. जाहिर है कि चुनावी वर्ष में करवाचौथ के त्योहार को महंगाई से जोड़ते हुए, कांग्रेस महिलाओं को आकर्षित करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा पर बेबीरानी मौर्य का विवादित बयान, कहा- महिलाएं शाम 5 बजे के बाद नहीं जाएं थाने
कांग्रेस ने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को मेहंदी तो लगवाई ही साथ में तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर उन्हें राहत देने का वादा करते हुए उन्हें कांग्रेस के पक्ष में लाने की कोशिश की. इस दौरान महिलाओं ने क्या कहा और किस तरह कांग्रेस ने कार्यक्रम को आयोजित किया, इसका जायजा लिया हमारे संवाददाता नवीन उनियाल ने. उन्होंने महिलाओं से बातचीत की. यहां पहुंची महिलाओं ने भी महंगाई का जिक्र करते हुए इसका रसोई पर भारी असर पड़ने की बात कही.
महिलाओं ने कहा कि वे शुक्रगुजार हैं कि आयोजकों ने इस तरह का कार्यक्रम रखा है. जिससे उन्हें कम से कम मेहंदी लगवाने में राहत मिल रही है. वैसे बाजार में करीब 500 से लेकर ₹1,000 तक में महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाई जा रही है. जिससे कांग्रेस के अनोखे कार्यक्रम में महिलाओं को राहत मिली.