ETV Bharat / state

'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल', नारे लगाकर महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा - Congress demands resignation from Dhan Singh Rawat

सहकारिता बैंक घोटाला मामले को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गेट के बाहर धरना देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. साथ ही मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच कराने को कहा है.

women-congress-workers-demands-resignation-from-dhan-singh-rawat
महिला कांग्रेस का धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 5:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर और प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर गेट पर धरना देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री रहते धन सिंह रावत के कार्यकाल में सहकारिता बैंक घोटाला हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की भी मांग की है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने 'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल' जैसे नारे लगाए और प्रदर्शन किया. अभी भी कांग्रेस महिला कार्यकर्ता धन सिंह रावत के आवास के सामने धरनारत हैं.

महिला कांग्रेस का धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा सहकारिता बैंक घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिनके कार्यकाल में इस तरह के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया, वही आज इंक्वायरी कमेटी के अध्यक्ष बने हुए हैं. ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग करती है.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इस मामले को लेकर उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर महिला कांग्रेस ने मौके पर पहुंचे अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

क्या है सहकारी बैंक घोटाला: BJP की पिछली सरकार में भी सहकारिता विभाग धन सिंह रावत के पास था. आरोप है कि उनके उस कार्यकाल में सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बंपर भर्ती हुई. इन भर्तियों में घोटाला हुआ है. फिलहाल जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं. 7 अप्रैल को जांच टीम उधम सिंह नगर में जिला सहकारी बैंक की जांच के लिए पहुंची थी. बड़ी बात यह रही कि जांच प्रक्रिया चलने के दौरान ही 4 जिलों में डिप्टी रजिस्ट्रार को स्थानांतरित कर दिया गया. यही नहीं कुछ बैंकों के जीएम को मुख्यालय में भी अटैच कर दिया गया. खास बात यह है कि देहरादून जिला सहकारी बैंक की वंदना श्रीवास्तव का तो सेवा विस्तार ही समाप्त कर उन्हें हटा दिया गया

देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर और प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर गेट पर धरना देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री रहते धन सिंह रावत के कार्यकाल में सहकारिता बैंक घोटाला हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की भी मांग की है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने 'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल' जैसे नारे लगाए और प्रदर्शन किया. अभी भी कांग्रेस महिला कार्यकर्ता धन सिंह रावत के आवास के सामने धरनारत हैं.

महिला कांग्रेस का धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा सहकारिता बैंक घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिनके कार्यकाल में इस तरह के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया, वही आज इंक्वायरी कमेटी के अध्यक्ष बने हुए हैं. ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग करती है.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इस मामले को लेकर उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर महिला कांग्रेस ने मौके पर पहुंचे अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

क्या है सहकारी बैंक घोटाला: BJP की पिछली सरकार में भी सहकारिता विभाग धन सिंह रावत के पास था. आरोप है कि उनके उस कार्यकाल में सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बंपर भर्ती हुई. इन भर्तियों में घोटाला हुआ है. फिलहाल जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं. 7 अप्रैल को जांच टीम उधम सिंह नगर में जिला सहकारी बैंक की जांच के लिए पहुंची थी. बड़ी बात यह रही कि जांच प्रक्रिया चलने के दौरान ही 4 जिलों में डिप्टी रजिस्ट्रार को स्थानांतरित कर दिया गया. यही नहीं कुछ बैंकों के जीएम को मुख्यालय में भी अटैच कर दिया गया. खास बात यह है कि देहरादून जिला सहकारी बैंक की वंदना श्रीवास्तव का तो सेवा विस्तार ही समाप्त कर उन्हें हटा दिया गया

Last Updated : Apr 13, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.