देहरादून: 18 सितंबर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर चौक के पास 72 वर्षीय बुजुर्ग बृजभूषण की हत्या हुई थी. अब इस मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. जांच में एक महिला ने पूछताछ में बताया कि बुर्जुग उसके साथ अनैतिक काम किया करता था. इस दौरान वह कई बार बेहोश भी हो जाते थे. महिला ने बताया कि 17 सितंबर की रात को भी बुजुर्ग अनैतिक काम करते हुए बेहोश हुआ था. जिसके बाद वहां से घर से चली गई थी. पुलिस द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से परीक्षण किया जा रहा है. अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है.
बता दें बुजुर्ग बृजभूषण की हत्या के बाद उनकी पुत्र वधू रेखा गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. जिसमें महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किये.
पढ़ें- तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी
थाना कोतवाली एसएस नेगी ने बताया की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा अब तक की विवेचना में कोई रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद भी सामने नहीं आया है. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है. उन्होंने बताया जांच के दौरान एक महिला का मृतक के घर पर आने जाने का पता चला, जो उनकी देखभाल करती थी.
पढ़ें-जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ में जानकारी मिली कि वह मृतक बृजभूषण से कई सालों से परिचित थी. साथ ही मृतक से महिला के अवैध संबंध भी थे.