देहरादूनः महिला को जबरदस्ती शराब पिलाने और शादी का झांसा देकर शारिरिक उत्पीड़न के आरोप एक कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मामले में राजपुर पुलिस ने जांच कर तथ्य आने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ेंः बाइक सवार बदमाशों ने राहगीरों से लूटे मोबाइल, इलाके में हड़कंप
साउथ एवेन्यू दिल्ली से मिली शून्य एफआईआर के आधार पर राजधानी के राजपुर थाने में कर्नल आरके स्वन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कर्नल ने पीड़ित महिला से दोस्ती की. फिर महिला को देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में ले गया. आरोप है कि कर्नल ने महिला को जबरदस्ती शराब पिलाई. इसके बाद शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाए.
पढ़ेंः चंपावतः SSB जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर दर्दनाक मौत
एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी के आदेश के बाद राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसएसपी के आदेश के पर कर्नल आरके स्वन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच के दौरान तथ्य सामने आने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.