ETV Bharat / state

जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली महिला, पति भी लापता, तहकीकात में जुटी पुलिस - ऋषिकेश के जंगल

ऋषिकेश के जंगल में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली. पुलिस का कहना है कि महिला का गला घोंटने की कोशिश की गई है. जबकि महिला का पति भी लापता है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:42 AM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल क्षेत्र के जंगल में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में जख्मी मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस को मामले की सूचना मिली, तो हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर उन्हें महिला के गले में दुपट्टा लिपटी मिली.घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों ने महिला को एम्स में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि महिला अभी बयान देने की स्थिति में बनी है, महिला की हालत ठीक होने पर पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जबकि महिला का पति भी लापता बताया जा रहा है.

पूछताछ में 26 वर्षीय महिला की पहचान कृष्णानगर कॉलोनी, ऋषिकेश निवासी के रूप में हुई. प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला कि महिला और उसका पति एक दिन पहले से लापता थे. जिसके बाद जंगल में महिला के पड़े होने की सूचना मिली. फिलहाल पुलिस टीम महिला के पति को तलाश रही है. महिला का गला घोंटने के निशान भी मिले हैं. अभी पूरा मामला संदिग्ध है. महिला की स्थिति में सुधार होने के बाद शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-हरिद्वार के नामी स्कूल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने नकारा

फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे ने बताया कि महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में जंगल में मिली है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. महिला कुछ भी बयान नहीं दे पा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी महिला का पति भी गुमशुदा बताया जा रहा है, मामला संदिग्ध लग रहा है.

ऋषिकेश: आईडीपीएल क्षेत्र के जंगल में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में जख्मी मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस को मामले की सूचना मिली, तो हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर उन्हें महिला के गले में दुपट्टा लिपटी मिली.घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों ने महिला को एम्स में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि महिला अभी बयान देने की स्थिति में बनी है, महिला की हालत ठीक होने पर पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जबकि महिला का पति भी लापता बताया जा रहा है.

पूछताछ में 26 वर्षीय महिला की पहचान कृष्णानगर कॉलोनी, ऋषिकेश निवासी के रूप में हुई. प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला कि महिला और उसका पति एक दिन पहले से लापता थे. जिसके बाद जंगल में महिला के पड़े होने की सूचना मिली. फिलहाल पुलिस टीम महिला के पति को तलाश रही है. महिला का गला घोंटने के निशान भी मिले हैं. अभी पूरा मामला संदिग्ध है. महिला की स्थिति में सुधार होने के बाद शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-हरिद्वार के नामी स्कूल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने नकारा

फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे ने बताया कि महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में जंगल में मिली है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. महिला कुछ भी बयान नहीं दे पा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी महिला का पति भी गुमशुदा बताया जा रहा है, मामला संदिग्ध लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.