देहरादूनः रायपुर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां दो युवक पेट्रोमैक्स (छोटा सिलेंडर) पर खाना बना रहे थे. तभी अचनाक आग लग गई, जिससे सिलेंडर तेज धमाके का साथ फट गया. जबकि, सिलेंडर का एक टुकड़ा दुकान में खड़ी एक महिला जा लगी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, चूना भट्टा के पास बस के पीछे दो युवक पेट्रोमैक्स पर खाना बना रहे थे. तभी खाना बनाते समय जोरदार धमाका हुआ और सिलेंडर का टुकड़ा सामने की दुकान में खड़ी 60 वर्षीया गीता पांडे के सिर पर लग गया. जिससे बेहोश होकर गिर गई. हादसा होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः गुलदार का आतंक! घास काटने गई महिलाओं की सुरक्षा में लगे वनकर्मी
वहीं, सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से महिला को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतिका के परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.