देहरादून : थाना बंसत विहार क्षेत्र में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक विवाहिता ने अपनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और पास के कोरोनेशन अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित गर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
26 वर्षीय सुबधि की पांच साल पहले शादी बिहार मुजफ्फरपुर निवासी शंकर से हुई थी. शंकर देहरादून में प्लंबर का काम करता है और हरबंशवाला तेलपुरा में किराए की झोपड़ी में रहता है. आज दोपहर जब झोपड़ी में कोई नहीं था तब सुबधि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन- फानन में 108 एम्बुलेंस को बुलाकर पास के कोरोनेशन अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: महिला से दुष्कर्म का आरोपी BJYM के पूर्व जिलाध्यक्ष को भेजा जेल
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि विवाहिता ने झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. विवाहिता की शादी हुए अभी पांच साल ही हुए थे. हालांकि महिला तनाव में चल रही थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.