ETV Bharat / state

मुंबई की महिला ने जमीन के नाम पर देहरादून के व्यापारी से ठगे करोड़ों रुपए, मुकदमा दर्ज - मुंबई की महिला ने की ठगी

थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यापारी से जमीन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला के परिवार ने पूर्व में चाय बागान की जमीन सीलिंग से मुक्त कराई थी, जबकि महिला ने यह भूमि आवासीय बताकर बेची थी.

Dehradun land fraud
देहरादून थाना रायपुर
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 9:49 AM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी के साथ मुंबई की एक महिला ने भूमि का सरकारी अनुबंध पत्र बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे हुई डीलिंग: संजय नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि वो एक व्यापारी है और कुछ साल पहले उनकी मुलाकात कुमुद डी वैध निवासी आरबी लक्ष्मी रोड से हुई. महिला वर्तमान में सूरज बलकेश्वर रोड मुंबई में रहती है. कुमुद ने संजय नेगी और उसकी पार्टनर मनु रिटर्न से लालपुर रायपुर की 36 बीघा जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा और संजय नेगी ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद संजय नेगी ने 4 सितंबर और 9 सितंबर को कुल डेढ़ करोड़ रुपए दिए. उसके बाद 31 सितंबर साल 2017 को कुमुद डी वैद्य को एक करोड़ रुपए दे दिए.

पढ़ें-गायत्री परिवार से ₹44 लाख की धोखाधड़ी, 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऐसे ठगा गया देहरादून का व्यापारी: संजय नेगी द्वारा रुपए देने के बाद दोनों के बीच अनुबंध हुआ और महिला ने बताया कि जमीन वाद विवाद से मुक्त है. संजय नेगी द्वारा जमीन का 30 साल का रिकॉर्ड निकलवाया गया तो पता चला कि भूमि कुमुद की नहीं है, बल्कि भूमि को पहले भी बेचा जा चुका है. संजय नेगी ने महिला से संपर्क किया तो महिला ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला ने फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर संजय नेगी को भूमि बेचने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद संजय नेगी द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि कुमुद वैद्य और उसके परिवार ने इस भूमि को पूर्व में चाय बागान की सीलिंग से मुक्त कराया था.

मुंबई की है महिला: जबकि महिला ने यह भूमि आवासीय बताकर बेची थी. संजय नेगी महिला से मिलने मुंबई भी गए, लेकिन महिला ने फोन नहीं उठाया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि संजय नेगी की शिकायत के आधार पर महिला कुमुद डी वैद्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी के साथ मुंबई की एक महिला ने भूमि का सरकारी अनुबंध पत्र बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे हुई डीलिंग: संजय नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि वो एक व्यापारी है और कुछ साल पहले उनकी मुलाकात कुमुद डी वैध निवासी आरबी लक्ष्मी रोड से हुई. महिला वर्तमान में सूरज बलकेश्वर रोड मुंबई में रहती है. कुमुद ने संजय नेगी और उसकी पार्टनर मनु रिटर्न से लालपुर रायपुर की 36 बीघा जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा और संजय नेगी ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद संजय नेगी ने 4 सितंबर और 9 सितंबर को कुल डेढ़ करोड़ रुपए दिए. उसके बाद 31 सितंबर साल 2017 को कुमुद डी वैद्य को एक करोड़ रुपए दे दिए.

पढ़ें-गायत्री परिवार से ₹44 लाख की धोखाधड़ी, 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऐसे ठगा गया देहरादून का व्यापारी: संजय नेगी द्वारा रुपए देने के बाद दोनों के बीच अनुबंध हुआ और महिला ने बताया कि जमीन वाद विवाद से मुक्त है. संजय नेगी द्वारा जमीन का 30 साल का रिकॉर्ड निकलवाया गया तो पता चला कि भूमि कुमुद की नहीं है, बल्कि भूमि को पहले भी बेचा जा चुका है. संजय नेगी ने महिला से संपर्क किया तो महिला ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला ने फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर संजय नेगी को भूमि बेचने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद संजय नेगी द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि कुमुद वैद्य और उसके परिवार ने इस भूमि को पूर्व में चाय बागान की सीलिंग से मुक्त कराया था.

मुंबई की है महिला: जबकि महिला ने यह भूमि आवासीय बताकर बेची थी. संजय नेगी महिला से मिलने मुंबई भी गए, लेकिन महिला ने फोन नहीं उठाया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि संजय नेगी की शिकायत के आधार पर महिला कुमुद डी वैद्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.