विकासनगर: जनपद देहरादून में अवैध नशे और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एसएसपी ने आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चला रखा है. इस कड़ी में थाना सेलाकुई और आसपास के इलाके में कुछ महिलाओं द्वारा गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्धों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान हिमालयन फैक्ट्री के पास एक महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम जयकल देवी है. जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. रोजगार की समस्या को लेकर ये बस्ती के लोग गांजा तस्करी करते हैं. अधिकांश इनके ग्राहक औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर और इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्र हैं. जिन्हें यह गांजा बेचकर मुनाफा कमाते हैं.
पढ़ें- सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.