देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद अब आरटीओ में कामकाज धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है. आरटीओ में स्लॉट बुक करने का समय भी बदल गया है. अभी तक स्लॉट बुक करने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक था, लेकिन अब समय 8 बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है. इसे आगे बढ़ाए जाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. समय बदलने के बाद आवेदकों को काफी हद तक राहत मिलेगी. 24 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के स्लॉट खोल दिए गए हैं.
दरअसल, 25 जून से आरटीओ में सीमित संख्या और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बाध्यता के साथ काम शुरू किया गया था. शुरुआत में सभी कार्यों के लिए रोजाना 25-25 आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे थे. लेकिन पिछले हफ्ते से आरटीओ ने अपॉइंटमेंट की बाध्यता हटाकर कार्य को सामान्य रूप से सुचारू करा दिया था. इसमें लर्निंग लाइसेंस के लिए कुछ बाध्यता थी. लर्निंग लाइसेंस का बैकलॉग काफी ज्यादा होने के कारण आरटीओ पठोई ने अभी नए आवेदकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट नहीं खोले थे.
ये भी पढ़ें: धामी ने शुरू की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, जच्चा-बच्चा को ऐसे मिलेगा लाभ
अभी तक रोजाना 50 पुराने आवेदकों के ही लर्निंग लाइसेंस टेस्ट लिए जा रहे थे. लर्निंग लाइसेंस में सिर्फ उन आवेदकों का टेस्ट लिया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में आवेदन किया हुआ था और उन्हें स्लॉट मिल गया था. ये आवेदक अब दोबारा स्लॉट बुक करा रहे हैं और अपॉइंटमेंट लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी स्लॉट 75 से बढ़ाकर 125 कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड आ रहे पर्यटक, आशारोड़ी चेक पोस्ट पर 50 लोग पकड़े
वहीं, एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि अभी तक स्लॉट बुक करने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक था, लेकिन अब समय 8 बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है. समय को आगे बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है. ऐसे में नए आवेदकों के लिए भी आवेदन स्लॉट खोले गए हैं. 24 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के स्लॉट खोल दिए गए हैं.