ETV Bharat / state

मसूरी में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल, जोरों पर क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां - Winter Carnival in Mussoorie

Winter Carnival in Mussoorie मसूरी में नए साल और क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके साथ ही विंटर कार्निवाल को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मसूरी में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
मसूरी में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 9:40 PM IST

मसूरी में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल

मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी में इन दिनों क्रिसमस और नववर्ष की तैयारी को लेकर होटल रेस्टोरेंट और बाजार को सजाने का कार्य किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिसमस और नववर्ष पर भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचेंगे. जिनके स्वागत के लिए मसूरी तैयार हो रही है. होटल में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

बताते चलें कि क्रिसमस और नववर्ष के समय देश-विदेश के पर्यटक मसूरी आते हैं. सभी यहां पहुंचकर जश्न मना कर नव वर्ष का स्वागत करते हैं. इसी को लेकर व्यापारी भी अपनी पूरी तैयारी में जुट गए हैं. पर्यटकों के स्वागत के लिए आकर्षक पैकेज के साथ ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजा रहे हैं. 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर भी व्यवसायियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढे़ं- Parliament Security Breach: तीन दिन की सजा, तिहाड़ में बिताये दिन, मोहन पाठक को याद आया 29 साल पुराना दौर

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया क्रिसमस और नव वर्ष के लिए होटल में बुकिंग शुरू हो गई है. 30 से 40 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस और नव वर्ष यह अवसर पर मसूरी के व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और विंटर कार्निवाल का भी लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. वहीं व्यापारी अजय राव ने कहा क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. जिससे यहां के व्यापार में अच्छी खासी वृद्धि होती है. विंटर लाइन कार्निवल भी इसमें सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने बताया सभी लोग इन दिनों कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों में जुटे हैं.

मसूरी में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल

मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी में इन दिनों क्रिसमस और नववर्ष की तैयारी को लेकर होटल रेस्टोरेंट और बाजार को सजाने का कार्य किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिसमस और नववर्ष पर भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचेंगे. जिनके स्वागत के लिए मसूरी तैयार हो रही है. होटल में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

बताते चलें कि क्रिसमस और नववर्ष के समय देश-विदेश के पर्यटक मसूरी आते हैं. सभी यहां पहुंचकर जश्न मना कर नव वर्ष का स्वागत करते हैं. इसी को लेकर व्यापारी भी अपनी पूरी तैयारी में जुट गए हैं. पर्यटकों के स्वागत के लिए आकर्षक पैकेज के साथ ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजा रहे हैं. 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर भी व्यवसायियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढे़ं- Parliament Security Breach: तीन दिन की सजा, तिहाड़ में बिताये दिन, मोहन पाठक को याद आया 29 साल पुराना दौर

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया क्रिसमस और नव वर्ष के लिए होटल में बुकिंग शुरू हो गई है. 30 से 40 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस और नव वर्ष यह अवसर पर मसूरी के व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और विंटर कार्निवाल का भी लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. वहीं व्यापारी अजय राव ने कहा क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. जिससे यहां के व्यापार में अच्छी खासी वृद्धि होती है. विंटर लाइन कार्निवल भी इसमें सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने बताया सभी लोग इन दिनों कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों में जुटे हैं.

Last Updated : Dec 15, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.