देहरादून: राजधानी के कांवली रोड इलाके में हत्या का सनसनी मामला सामने आया है. जहां एक तलाकशुदा पत्नी ने हताश होकर अपने पति की गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद पत्नी ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया. वहीं इस हत्याकांड ने क्षेत्र के लोगों को हिला कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक रविवार आरोपी सलमा ने गय्यूर को शराब में नींद की गोली मिलाकर बेहोश कर दिया. जिसके बाद उसके हाथ पैर टेप से बांधकर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद रविवार रात लगभग 12 बजे सलमा खुद ही थाना वसंत विहार आकर सरेंडर किया. सीओ सिटी शेखर सुयाल के मुताबिक सलमा ने सरेंडर कर पति द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने की बात बताई है. पुलिस इस मामले में अन्य वजहों की भी जांच कर रही है.
सीओ सिटी शेखर सुयाल के मुताबिक सलमा ने हत्या करने का कारण तलाकशुदा पति द्वारा मानसिक और शारीरिक शोषण बताया है. इतना ही नहीं सलमा ने कबूल करते हुए बताया कि उसका पति तलाक देने के बावजूद उसे अन्य मर्दों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने के लिए लगातार मजबूर कर रहा था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि युवती ने वर्ष 2017 में आर्टिफिशल दांत बनाने वाले गय्यूर अली नाम के व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था. निकाह के एक साल बाद ही दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हो गई थी. जिसके चलते पति ने सलमा को तलाक दे दिया था. आरोप है कि तलाक देने के बावजूद भी गय्यूर उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. जिसके चलते सलमा काफी दिनों से तनाव में चल रही थी.