ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर लगने वाले जाम से अब जल्द छुटकारा मिलने वाला है. NH के विस्तारीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनएच ने सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाकर बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के काम को शुरू करने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया गया.
NH-58 के श्रीनगर खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके पास होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है और अब विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है. सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 खंड श्रीनगर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है. 22 अतिक्रमणकारी क्षेत्र चिन्हित किये गए हैं, जिनको जल्द ही हटा लिया जाएगा.
पढ़ें- निठारी कांड जैसा हो सकता है वासु हत्याकांड, चिल्ड्रेन सोसाइटी में बने कब्रगाह पर उठे सवाल
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश चंद्रभागा पुल से लेकर ब्रहमपुरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के विस्तारीकरण को लेकर 21 करोड़ 65 हजार रुपये का बजट पास हुआ था. इस बजट में से 33 लाख 50 हजार विद्युत विभाग को और 6 लाख 60 रुपये जल विभाग के लिए है. वहीं अगर इस कार्य में जल निगम का जो भी काम होता है उसके लिए पैसे पास किये गए हैं.
![widening of NH-58 work started in rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3224323_nh.jpg)
मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इंजीनियर की डिजाइन के अनुसार चंद्रभागा पुल से लेकर बालकनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ाई 12 मीटर की जाएगी. यह वो स्थान है जहां पर सबसे अधिक जाम लगता है. रोड चौड़ीकरण के बाद जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगा. बता दें कि एनएच- 58 दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार और बदरीनाथ को जोड़ता है. खासकर इसका इस्तेमाल ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है.