ETV Bharat / state

NH-58 चौड़ीकरणः चंद्रभागा पुल से बालकनाथ मंदिर तक 12 मीटर चौड़ी होगी सड़क - uttarakhand news

NH-58 का चौड़ीकरण कार्य शुरू. चंद्रभागा से ब्रम्हपुरी तक होगा सड़क का विस्तारीकरण. ऋषिकेश को बदरनाथ से जोड़ता है NH-58.

NH-58 चौड़ीकरण.
author img

By

Published : May 8, 2019, 7:04 PM IST

ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर लगने वाले जाम से अब जल्द छुटकारा मिलने वाला है. NH के विस्तारीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनएच ने सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाकर बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के काम को शुरू करने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया गया.

NH-58 चौड़ीकरण के लिए हटाया जा रहा अतिक्रमण.

NH-58 के श्रीनगर खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके पास होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है और अब विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है. सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 खंड श्रीनगर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है. 22 अतिक्रमणकारी क्षेत्र चिन्हित किये गए हैं, जिनको जल्द ही हटा लिया जाएगा.

पढ़ें- निठारी कांड जैसा हो सकता है वासु हत्याकांड, चिल्ड्रेन सोसाइटी में बने कब्रगाह पर उठे सवाल

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश चंद्रभागा पुल से लेकर ब्रहमपुरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के विस्तारीकरण को लेकर 21 करोड़ 65 हजार रुपये का बजट पास हुआ था. इस बजट में से 33 लाख 50 हजार विद्युत विभाग को और 6 लाख 60 रुपये जल विभाग के लिए है. वहीं अगर इस कार्य में जल निगम का जो भी काम होता है उसके लिए पैसे पास किये गए हैं.

widening of NH-58 work started in rishikesh
NH-58 चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण को हटाती एनएच की टीम.

मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इंजीनियर की डिजाइन के अनुसार चंद्रभागा पुल से लेकर बालकनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ाई 12 मीटर की जाएगी. यह वो स्थान है जहां पर सबसे अधिक जाम लगता है. रोड चौड़ीकरण के बाद जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगा. बता दें कि एनएच- 58 दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार और बदरीनाथ को जोड़ता है. खासकर इसका इस्तेमाल ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है.

ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर लगने वाले जाम से अब जल्द छुटकारा मिलने वाला है. NH के विस्तारीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनएच ने सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाकर बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के काम को शुरू करने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया गया.

NH-58 चौड़ीकरण के लिए हटाया जा रहा अतिक्रमण.

NH-58 के श्रीनगर खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके पास होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है और अब विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है. सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 खंड श्रीनगर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है. 22 अतिक्रमणकारी क्षेत्र चिन्हित किये गए हैं, जिनको जल्द ही हटा लिया जाएगा.

पढ़ें- निठारी कांड जैसा हो सकता है वासु हत्याकांड, चिल्ड्रेन सोसाइटी में बने कब्रगाह पर उठे सवाल

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश चंद्रभागा पुल से लेकर ब्रहमपुरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के विस्तारीकरण को लेकर 21 करोड़ 65 हजार रुपये का बजट पास हुआ था. इस बजट में से 33 लाख 50 हजार विद्युत विभाग को और 6 लाख 60 रुपये जल विभाग के लिए है. वहीं अगर इस कार्य में जल निगम का जो भी काम होता है उसके लिए पैसे पास किये गए हैं.

widening of NH-58 work started in rishikesh
NH-58 चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण को हटाती एनएच की टीम.

मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इंजीनियर की डिजाइन के अनुसार चंद्रभागा पुल से लेकर बालकनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ाई 12 मीटर की जाएगी. यह वो स्थान है जहां पर सबसे अधिक जाम लगता है. रोड चौड़ीकरण के बाद जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगा. बता दें कि एनएच- 58 दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार और बदरीनाथ को जोड़ता है. खासकर इसका इस्तेमाल ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है.

Intro:FEED SEND ON LU
ऋषिकेश-- राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर लगने वाले जाम से अब जल्दी छुटकारा मिलने वाला है, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के विस्तारीकरण को लेकर 21 करोड़ 65 लाख रुपए का प्रस्ताव पास हो गए हैं एनएच के द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क का विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया है।


Body:वी/ओ-- राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के श्रीनगर खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के विस्तारीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था जो प्रस्ताव पास होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है उन्होंने बताया कि ऋषिकेश चंद्रभागा पुल से लेकर ब्रहमपुरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के विस्तारीकरण को लेकर 21 लाख 65 हजार रुपए का बजट पास हुआ है इस बजट में विद्युत विभाग को 33 लाख 50 हजार और जल विभाग को 6 लाख 60 रुपए रखे गए हैं,इसमें सड़क के किनारे से विद्दुत पोल और लाइन हटाने और लगाने के लिए पैसे सुरक्षित है वहीं अगर इस कार्य जल निगम का जो भी कार्य होता है उसके लिए पैसे पास किये गए हैं।


Conclusion:वी/ओ--वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 खंड श्रीनगर के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालो का अतिक्रमण हटाया जा रहा है अभी 22 अतिक्रमणकारी और चिन्हित किये गए जिनको जल्द ही हटा लिया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि इंजीनियर की डिजाइन के अनुसार चंद्रभागा पुल से लेकर बालकनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ाई 12 मीटर की जाएगी यह वह स्थान है जहां पर सबसे अधिक जाम लगता है रोड चौड़ीकरण के बाद जाम से निजाद काफी हदतक निजाद मिलेगा।

बाईट--मृत्युंजय शर्मा(सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग 58 खंड डोईवाला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.