ऋषिकेशः कोविड-19 की वजह से करीब 8 महीने से बंद व्हाइट वॉटर राफ्टिंग एक बार फिर से शुरू हो गई है. सरकार की अनुमति मिलने के बाद आज से गंगा की लहरों पर रंग-बिरंगी राफ्ट अठखेलियां करती नजर आने लगी हैं. राफ्टिंग शुरू होने के बाद पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वहीं, राफ्टिंग शुरू होने से राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को जिस पल का इंतजार था. आखिरकार वो पल आ गया है. राज्य सरकार ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग को सशर्त मंजूरी दे दी है. गंगा में राफ्टिंग शुरू होने के साथ ही आसपास के राज्यों से लोग राफ्टिंग के लिए पहुंचने भी लगे हैं. खास बात ये है कि राफ्टिंग करते वक्त सोशल-डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने के लिए सरकार ने राफ्ट में पर्यटकों की संख्या को 8 से घटाकर 4 कर दिया है. वहीं, राफ्टिंग शुरू होने से इस व्यवसाय पर निर्भर तमाम कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है, उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील में शुरू हुई बोटिंग, लौटी रौनक
बता दें कि ऋषिकेश में राफ्टिंग का संचालन ठप पड़ने से इससे जुड़े हजारों लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके थे, लेकिन सरकार ने राफ्टिंग के संचालन की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब एक बार फिर से राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. पहले दिन करीब 20 से 25 राफ्ट गंगा में उतरी. हालांकि, राफ्टिंग व्यवसायी शर्तों में कुछ और भी छूट देने की मांग कर रहे हैं, जैसे कि चार की जगह 6 लोग एक बार में राफ्टिंग करने की अनुमति मिले, जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच सके.