देहरादून: उत्तराखंड से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने देशव्यापी प्रवास की शुरुआत की थी और जब वह उत्तराखंड से गए थे, तो उन्होंने कुछ टास्क उत्तराखंड भाजपा को दिए थे. जो कि अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं. इसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक के पास है.
गौर हो, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशव्यापी प्रवास की शुरुआत उत्तराखंड से की. वह 4 दिसंबर 2020 को उत्तराखंड आये और चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद उन्होंने उत्तराखंड भाजपा को कुछ महत्वपूर्ण टास्क 20 दिनों के भीतर पूरे करने के निर्देश दिए थे.
निर्देशों में सबसे महत्वपूर्ण सरकार के सभी मंत्रियों का पूरे प्रदेश भर में भ्रमण था और राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सरकार के मंत्रियों द्वारा जनता के बीच में रखा जाना था, लेकिन 20 दिन के बाद भी कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार के मंत्रियों में से अब तक कई मंत्रियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है.
संगठन स्तर से इस बारे में संबंध में जानकारी ली गई, तो संगठन महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि सरकार के सभी मंत्रियों को यह टास्क दिया गया था. कुछ मंत्रियों द्वारा पूरा किया गया है, तो वहीं कुछ मंत्रियों द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है. संगठन महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि सरकार के मंत्रियों के प्रवास को लेकर जिम्मेदारी सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक को दी गई है. वही इस बात को लेकर सुनिश्चित किए गए हैं. उन्हीं के पास इस बारे में सभी जानकारी हैं. हू-ब-हू बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी यही बात कही है.
इस मामले में मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सभी मंत्री एवं धीरे-धीरे अपने जिम्मेदारी वाले जिले में प्रवास कर रहे हैं. उन्होंने कोविड-19 का हवाला देते हुए कहा कि कुछ मंत्री कोविड पॉजिटिव होने की वजह से अपने संबंधित जिले में प्रवास नहीं कर पाए हैं.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति हुई तेज, जनता बोली- वैक्सीन को लेकर मन में कई सवाल
मंत्रियों के प्रवास को लेकर जिम्मेदारी संभाल रहे सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मंत्री प्रवास कर रहे हैं और जो नहीं कर रहे हैं. वह जनवरी माह में पूरा कर लेंगे. इसके अलावा वह इस मामले पर बचते ही नजर आए.