ऋषिकेश: बेमौसम बरसात के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान इन दिनों गेहूं की पकी हुई फसल काट रहे हैं. अभी भी काफी फसल खेतों में खड़ी है लेकिन, बारिश की वजह से फसल खराब हो रही है. इस कारण किसान काफी परेशान हैं.
इन दिनों गेहूं की फसल पक कर तैयार है. किसान फसल काटने में जुटे हुए हैं. किसानों द्वारा गेहूं की कटाई कर उन्हें खेतों में रखा गया है. काफी फसल खेतों में ही खड़ी है. किसान इससे पहले कि गेहूं की फसल काट पाते लगातार एक के बाद एक दिक्कत सामने आ रही हैं. पहले लॉकडाउन की वजह से गेहूं की फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे थे.
इसकी वजह से खुद ही गेहूं की कटाई करनी पड़ रही है. इसके साथ ही बेमौसम बरसात लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रही है. 2 दिन से हो रही बारिश ने किसानों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं.
पढ़ें-गंगोत्री धाम में 'नमो-नमो', पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
किसान खेतों में मेहनत कर उम्मीद के साथ फसल उगाते हैं. ऐसे में अगर मौसम उनका साथ देता है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं. लेकिन, मौसम की बेरुखी ने उन्हें कंगाल होने की कगार पर खड़ा कर दिया है.