ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों पर पड़ा छापा, पकड़ी गई बड़ी चोरी - बाट माप विभाग उत्तराखंड

देहरादून में बाट माप विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि एक पेट्रोल पंप और कुछ गैस एजेंसियां घटतौली कर रही हैं. शिकायत पर विभाग ने छापामार कार्रवाई की और 5 गैस एजेंसी और एक पेट्रोल पंप का चालान कर दिया.

देहरादून
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 1:30 PM IST

देहरादून: बुधवार को बाट माप विभाग की ओर से शहर की विभिन्न गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंप में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान विभाग ने शहर की 5 गैस एजेंसियों और एक पेट्रोल पंप पर घटतौली के साथ ही कई अन्य गड़बड़ियां पकड़ी गईं.

चेकिंग के दौरान तपोवन स्थित सहकारी बाजार गैस सेवा में 14.2 किलो के बजाय 3 सिलेंडरों में 13.80 किलोग्राम, 13.30 किलोग्राम और 12.30 किलोग्राम गैस मिली. ऑर्डिनेंस गैस सेवा रायपुर रोड पर चेकिंग की गई तो यहां सिलेंडर तोलने के लिए मानक के अनुसार उपकरण नहीं मिले. इसके अलावा रांझावाला स्थित नंदा गैस सर्विस के गोदाम, जयदीप गैस सर्विस बालावाला और बद्रीपुर स्थित आधुनिक गैस सर्विस गोदाम में भी बाट माप विभाग की ओर से चेकिंग की गई.

पढ़ें- उत्तराखंड@19: राज्य आंदोलनकारी बोले- कब बनेगा सपनों का राज्य?

वहीं, बात पेट्रोल पंप की करें तो बाट माप विभाग की टीम ने रिस्पना पुल के पास पवार फिलिंग स्टेशन पर पहुंच चेकिंग अभियान चलाया. यहां, मापन उपकरण और अन्य गड़बड़ी मिलने पर चालान की कार्रवाई की.

देहरादून: बुधवार को बाट माप विभाग की ओर से शहर की विभिन्न गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंप में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान विभाग ने शहर की 5 गैस एजेंसियों और एक पेट्रोल पंप पर घटतौली के साथ ही कई अन्य गड़बड़ियां पकड़ी गईं.

चेकिंग के दौरान तपोवन स्थित सहकारी बाजार गैस सेवा में 14.2 किलो के बजाय 3 सिलेंडरों में 13.80 किलोग्राम, 13.30 किलोग्राम और 12.30 किलोग्राम गैस मिली. ऑर्डिनेंस गैस सेवा रायपुर रोड पर चेकिंग की गई तो यहां सिलेंडर तोलने के लिए मानक के अनुसार उपकरण नहीं मिले. इसके अलावा रांझावाला स्थित नंदा गैस सर्विस के गोदाम, जयदीप गैस सर्विस बालावाला और बद्रीपुर स्थित आधुनिक गैस सर्विस गोदाम में भी बाट माप विभाग की ओर से चेकिंग की गई.

पढ़ें- उत्तराखंड@19: राज्य आंदोलनकारी बोले- कब बनेगा सपनों का राज्य?

वहीं, बात पेट्रोल पंप की करें तो बाट माप विभाग की टीम ने रिस्पना पुल के पास पवार फिलिंग स्टेशन पर पहुंच चेकिंग अभियान चलाया. यहां, मापन उपकरण और अन्य गड़बड़ी मिलने पर चालान की कार्रवाई की.

Intro:देहरादून- बुधवार को बाटमाप विभाग की ओर से शहर की विभिन्न गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंप में चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान विभाग ने शहर की 5 गैस एजेंसियों और एक पेट्रोल पंप पर घटतौली के साथ ही कई अन्य गड़बड़ियां पकड़ी ।

बता दें कि चेकिंग अभियान के दौरान तपोवन स्थित सहकारी बाजार गैस सेवा में 14.2 किलो के बजाय 3 सिलेंडरों में 13.80 किलोग्राम , 13.30 किलोग्राम और 12.30 किलोग्राम गैस मिली । ऑर्डिनेंस गैस सेवा रायपुर रोड पर चेकिंग की गई तो यहां सिलेंडर तोलने के लिए मानक के अनुसार उपकरण नहीं मिले । इसके अलावा रांझावाला स्थित नंदा गैस सर्विस के गोदाम, जयदीप गैस सर्विस बालावाला और बद्रीपुर स्थित आधुनिक गैस सर्विस गोदाम में भी बाटमाप विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया ।


Body:वही बात पेट्रोल पंप की कह करें तो बाटमाप विभाग की टीम ने रिस्पना पुल के पास पवार फिलिंग स्टेशन पर पहुंच चेकिंग अभियान चलाया । यहां मापन उपकरण और अन्य गड़बड़ी मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.