ETV Bharat / state

कर्फ्यू से 'लॉक' होगा कोरोना! प्रदेश में वीकली लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर - Weekly lockdown in Uttarakhand

राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में कोरोना की मार से बचने के लिए एहतियात बरती जा रही है. जिसके कारण प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला.

weekly-lockdown-shows-mixed-effects-in-uttarakhand
प्रदेश में वीकली लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 9:09 PM IST

देहरादून: कोरोना का दूसरा स्ट्रेन के कारण देशभर को कहीं, न कही लॉकडॉउन जैसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. देवभूमि उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यहां भी हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में आज प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन था. वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन भले ही लोगों को परेशानियां हुई हो, बावजूद इसके प्रदेशभर में लॉकडाउन का पहला दिन सफल रहा. खाली पड़े बाजार, सूनी सड़कें इसकी तस्दीक करती दिखी.

प्रदेश में वीकली लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर

देहरादून

राजधानी देहरादून में फोर्स की कमी के चलते पूरे देहरादून में चेकिंग नहीं हो पा रही है. मात्र मुख्य चौक चौराहों पर ही पुलिस के जवान बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे हैं. कर्फ्यू का पालन कराने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. दरअसल देहरादून के कई जवान अभी कुंभ से वापस नहीं लौटे हैं. जो जवान कुंभ से लौटे हैं, उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं आई है. देहरादून में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू के आदेश के बाद आज साप्ताहिक बंदी का पहला दिन था. जिसके चलते आज राजधानी में साप्ताहिक बंदी की गई, लेकिन आज साप्ताहिक कर्फ्यू देखने को नहीं मिली है. हालांकि बाजारों की सभी दुकानदारों ने साप्ताहिक कर्फ्यू का पालन करते हुए दुकानें बंद रखी, लेकिन सड़कों पर बिना वजह के आवाजाही देखने को मिली. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ़्यू का आदेश हैं. जिस क्रम में आज पहला साप्ताहिक कर्फ्यू का पहला दिन है, लेकिन आज पूर्व निर्धारित एनडीए की परीक्षा होनी थी, एनडीए की परीक्षा बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिय ऐसे लोगो को आने जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों की अनुसार दी गई है.

डीएम की दूनवासियों से अपील

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जो कोविड गाइडलाइन का पालन करें. अगर आप इस तरह की गाइडलाइन का पालन करते हैं तो परिवार को भी कोविड से दूर रख सकते हैं. अगर आम जनता इस तरह करती हैं तो हमें पूरी उम्मीद है कि कोरोना के संक्रमण से काफी हद तक बचाव हो सकता है.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

कांग्रेस का हमला

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप एक बयान जारी करते हुए कहा कि कर्फ्यू लगाने से गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस को मद्देनजर रखते हुए सरकार को गरीब जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तो महामारी ऊपर से प्रतिदिन दिहाड़ी से अपना घर चलाने वाले मजदूरों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बीपीएल एपीएल और सफेद कार्ड धारकों को तत्काल 25- 25 किलो गेहूं और चावल, इसी तरह 5 किलो दाल 3 किलो रिफाइंड, 4 किलो चीनी मुफ्त प्रत्येक माह के हिसाब से मुहैया कराई जाए

मसूरी

लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद प्रशासन के आदेश पर मसूरी में लगाया गया लॉकडाउन सफल रहा. यहां भी केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं. बाजारों में वीरानी छायी रही. कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन से जो गाइडलाइन आयी है उसका पूरी तरह पालन किया जा रहा है. जो लोग बिना कारण सड़कों पर घूम रहे हैं, उन्हें समझाकर घरों की ओर भेजा जा रहा है.

ऋषिकेश

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए साप्ताहिक कर्फ्यू का असर ऋषिकेश में भी देखने को मिला. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहीं. शहरवासी भी घरों के अंदर कैद रहे वहीं यमकेश्वर जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे. यम्केश्वर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि चंद्रभागा पुल पर लगने वाले चौपाया वाहनों की कमी हो गई है. क्योंकि निर्धारित सीटों पर 50% ही सवारियों को वाहन चालक बैठा रहे हैं.

विकासनगर

विकासनगर बाजार में एक दिवसीय लॉकडाउन में संपूर्ण बाजार बंद रहा. दोपहिया वाहनों में आवागमन चलता रहा. बिना हेलमेट के सड़क पर आते जाते देखे गए. वहीं, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार ने डाकपत्थर चौक पर मोर्चा संभालते हुए बिना कार्य के सड़कों पर घूम रहे लोगों के चालान किए. एसपी देहात स्वतंत्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की गाइडलाइन सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को इसकी जानकारी है. लेकिन मेडिकल और कई अन्य विशेष परिस्थितियों में लोगों को आने जाने से नहीं रोका जाएगा.

पढ़ें- चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. आज हरकी पैड़ी पर बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दिखे. वहीं, अगर बाजारों की बात करें तो हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हरिद्वार के अपर रोड के बाजारों में खाने के होटल और रेस्टोरेंट्स को छूट दी गई. लेकिन कुल मिलाकर सभी दुकानें बंद दिखाई दी. पुलिस द्वारा अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालान की कार्यवाही भी की गई.

लक्सर

लक्सर के बाजारों में भी आज सन्नाटा पसरा रहा. यहां सड़कों पर आवाजाही कम दिखाई दी. पुलिस व प्रशासन कड़ाई से कर्फ्यू का पालन कराता दिखा. यहां केवल जरूरी एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली नजर आई. आम आदमी अपने घरों में कैद रहे.

पढ़ें- वनाग्नि की घटना को लेकर तैयार होगा एक्शन प्लान, तैयारियां तेज

श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर में रविवार के दिन लॉकडाउन का व्यापक असर रहा. अपर बाजार की सब्जी मंडी- फल मंडी पूरी तरह से बंद रही. काला रोड, गणेश बाजार के सभी वयापारियों ने अपने व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं, सुबह-सुबह सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी की जानकारी की कमी के चलते बस चालक व टैक्सी चालक सुबह अपने वाहन लेकर बस अड्डे पहुंचे. पुलिस ने वापस लौटा दिया. लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. श्रीनगर में एनआईटी में 4 , रेलवे परियोजना में 5 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

पौड़ी

प्रदेश सरकार की ओर से हर रविवार को कर्फ्यू का एलान किया गया है. जिसके तहत पौड़ी शहर में भी काफी हद तक इसका पालन होता हुआ दिखाई दिया. दरअसल, देर शाम पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को बताया गया था कि रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा. किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं होगी. वहीं उप जिलाधिकारी पौड़ी समेत पुलिस प्रशासन की ओर से पौड़ी बाजार का भ्रमण कर जो लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे थे उनके खिलाफ चालन की कार्यवाही की गई.

ऐसे में 9 लोगों के खिलाफ चालन की कार्यवाही अमल में लाई गई है.एसडीएम पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पौड़ी बाजार का भ्रमण किया.

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि लॉकडाउन का असर नहीं दिखा. जहां एक ओर अगस्त्यमुनि में व्यापार मंडल की ओर से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखा गया, वहीं दो दिन पहले संपंन होने वाले अगस्त्य मेले में सरकार की गाइड लाइन का कोई पालन नहीं किया गया. कर्फ्यू के बावजूद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगी दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की . पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारी मूकदर्शक बनकर देखते रहे.

थराली

रविवार को थराली में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए. मेडिकल और राशन की दुकानें सहित अन्य आवश्यक सेवाओ की दुकानें यहां खुली रही. वहीं कामर्शियल वाहन भी बंदी के आदेश के बाद भी सड़क पर धड़ल्ले से घूमते दिखे. थराली मुख्यमार्ग पर थराली देवाल तिराहे पर पुलिस ने भी बैरियर डालकर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घरों पर ही बने रहने को लेकर जागरूक किया. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने बताया कि कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कोटद्वार

कोटद्वार में साप्ताहिक बंदी के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकानों में आने वाले शराब के शौकीन लोगों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई. शराब के शौकीन लोगों को सड़कों पर रोकने के लिए पुलिस भी बैकफुट पर नजर आई. वहीं, आबकारी निरीक्षक कोटद्वार आनंद सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के द्वारा थाने और मंडी समिति दुर्गापुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान बंद करने के आदेश प्राप्त हुए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया था, बाकी दुकानों को बंद करने के लिए पुलिस के पास कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ

टिहरी

टिहरी में कोरोना कर्फ्यू की कमान खुद डीएम ईवा आशीष ने संभाली. इस दौरान उन्होंने मार्केट का निरीक्षण करने के साथ ही बाजार को सैनिटाइज करवाया. टिहरी जिले में भी कड़ाई से कर्फ्यू का पालन करते हुए डीएम ने मार्केट का जायजा लिया. डीएम ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी जगहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को सूचित करके कर्फ्यू का पालन किया जाये.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

नैनीताल

नैनीताल में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस देखते हुए नैनीताल के कॉलेज, हॉस्टल को अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है. प्रशासन की टीम ने हॉस्टल बाजार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया. वीकली लॉकडाउन के कारण नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखने को मिला. स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना था उन्हें उत्तराखंड में आज के लॉकडाउन के बारे में जानकारी नहीं थी. जिस वजह से अब वो नैनीताल पहुंच चुके हैं. यहां आकर उन्हें मायूसी हाथ लगी है.

बागेश्वर

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बागेश्वर जिले के गरूड़, काण्डा, कपकोट तथा बागेश्वर शहर में नगर पालिका बागेश्वर एवं जिला पंचायत के कार्मिकों द्धारा सार्वजनिक स्थानों, पार्कों एवं दुकानों में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया. वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कर्फ्यू का सभी व्यापारियों ने समर्थन किया, लेकिन इस बार बिना पूर्व सूचना के अचानक ही कर्फ्यू के लिए जो अस्पष्ट आदेश आए. उससे कच्चे माल के व्यापारियों को लगभग दस लाख रूपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. वीकेंड कर्फ्यू के अचानक लागू होने पर अधिकांश लोगों को पता नहीं चला, जिस पर वो रोजमर्रा के अपने जरूरी कामों के लिए बाजार आए. इस पर पुलिस ने उन्हें वीकेंड कर्फ्यू के बारे में बताया.

काशीपुर

काशीपुर में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में साप्ताहिक लॉकडाउन का व्यापक असर रहा. साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान काशीपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही लगातार जारी रही. पुलिस सड़कों पर चेकिंग और पेट्रोलिंग करती नजर आई. कोविड-19 के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए चालान काटे. इस दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन रेंगते नजर आये.

पढ़ें- बारिश न होने से जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन विभाग रख रहा नजर

चंपावत

चंपावत जिले में कर्फ्यू पूर्ण रूप से सफल रहा. शराब और मेडिकल स्टोर की दुकानों के अलावा सारी दुकानें बंद रही. नगर के बाजार जहां सुबह से ही बंद रहे. वहीं रोडवेज बस स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा दिखा. लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करते हुए बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन की सख्ती भी देखने को मिली. बिना कारण घुमने वालो पर पुलिस प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही की. डीएम विनीत तोमर और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने चम्पावत बाजार में कर्फ्यू का निरीक्षण किया.

बेरीनाग

रविवार को कोरोना बेरीनाग में भी वीकली लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सुबह से पुलिस और प्रशासन ने नगर सहित पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों को जागरुक किया. पुलिस और प्रशासन के द्वारा कुछ खुली हुई दुकानों को बंद कराया गया. इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चैपहिया वाहनों के अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वालों का चालान भी किया. एसडीएम अभय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने दिनभर जगह जगह निरीक्षण किया.

टनकपुर

टनकपुर नगर के बाजार जहा सुबह से ही बंद रहे. वहीं, रोडवेज बस स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा दिखा. लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने प्रशासन सख्त नजर आया. एसएसआई टनकपुर कोतवाली योगेश दत्त का कहना है कि आज सुबह से ही पुलिस द्वारा कोविड कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है. जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है.

खटीमा

खटीमा में वीकेंड लॉकडाउन का मिला जुला असर देखने को मिला. सितारगंज नगर पालिका कर्मियों द्वारा अमरिया रोड, किच्छा रोड, सिडकुल रोड और खटीमा रोड चारों मार्गो के साथ ही पूरे नगरीय क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया.

नैनीताल

वहीं, लॉकडाउन के दौरान नैनीताल पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 772 लोगों का चालान और जुर्माने की कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना मास्क के 493 लोगों का चालान कर ₹84,200 का जुर्माना वसूला है, इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 181 लोगों से ₹18,100 का चालान वसूला गया है. साथ ही रविवार के दिन कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 43 लोगों से ₹11750 का चालान वसूला गया है.

देहरादून: कोरोना का दूसरा स्ट्रेन के कारण देशभर को कहीं, न कही लॉकडॉउन जैसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. देवभूमि उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यहां भी हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में आज प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन था. वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन भले ही लोगों को परेशानियां हुई हो, बावजूद इसके प्रदेशभर में लॉकडाउन का पहला दिन सफल रहा. खाली पड़े बाजार, सूनी सड़कें इसकी तस्दीक करती दिखी.

प्रदेश में वीकली लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर

देहरादून

राजधानी देहरादून में फोर्स की कमी के चलते पूरे देहरादून में चेकिंग नहीं हो पा रही है. मात्र मुख्य चौक चौराहों पर ही पुलिस के जवान बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे हैं. कर्फ्यू का पालन कराने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. दरअसल देहरादून के कई जवान अभी कुंभ से वापस नहीं लौटे हैं. जो जवान कुंभ से लौटे हैं, उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं आई है. देहरादून में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू के आदेश के बाद आज साप्ताहिक बंदी का पहला दिन था. जिसके चलते आज राजधानी में साप्ताहिक बंदी की गई, लेकिन आज साप्ताहिक कर्फ्यू देखने को नहीं मिली है. हालांकि बाजारों की सभी दुकानदारों ने साप्ताहिक कर्फ्यू का पालन करते हुए दुकानें बंद रखी, लेकिन सड़कों पर बिना वजह के आवाजाही देखने को मिली. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ़्यू का आदेश हैं. जिस क्रम में आज पहला साप्ताहिक कर्फ्यू का पहला दिन है, लेकिन आज पूर्व निर्धारित एनडीए की परीक्षा होनी थी, एनडीए की परीक्षा बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिय ऐसे लोगो को आने जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों की अनुसार दी गई है.

डीएम की दूनवासियों से अपील

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जो कोविड गाइडलाइन का पालन करें. अगर आप इस तरह की गाइडलाइन का पालन करते हैं तो परिवार को भी कोविड से दूर रख सकते हैं. अगर आम जनता इस तरह करती हैं तो हमें पूरी उम्मीद है कि कोरोना के संक्रमण से काफी हद तक बचाव हो सकता है.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

कांग्रेस का हमला

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप एक बयान जारी करते हुए कहा कि कर्फ्यू लगाने से गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस को मद्देनजर रखते हुए सरकार को गरीब जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तो महामारी ऊपर से प्रतिदिन दिहाड़ी से अपना घर चलाने वाले मजदूरों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बीपीएल एपीएल और सफेद कार्ड धारकों को तत्काल 25- 25 किलो गेहूं और चावल, इसी तरह 5 किलो दाल 3 किलो रिफाइंड, 4 किलो चीनी मुफ्त प्रत्येक माह के हिसाब से मुहैया कराई जाए

मसूरी

लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद प्रशासन के आदेश पर मसूरी में लगाया गया लॉकडाउन सफल रहा. यहां भी केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं. बाजारों में वीरानी छायी रही. कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन से जो गाइडलाइन आयी है उसका पूरी तरह पालन किया जा रहा है. जो लोग बिना कारण सड़कों पर घूम रहे हैं, उन्हें समझाकर घरों की ओर भेजा जा रहा है.

ऋषिकेश

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए साप्ताहिक कर्फ्यू का असर ऋषिकेश में भी देखने को मिला. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहीं. शहरवासी भी घरों के अंदर कैद रहे वहीं यमकेश्वर जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे. यम्केश्वर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि चंद्रभागा पुल पर लगने वाले चौपाया वाहनों की कमी हो गई है. क्योंकि निर्धारित सीटों पर 50% ही सवारियों को वाहन चालक बैठा रहे हैं.

विकासनगर

विकासनगर बाजार में एक दिवसीय लॉकडाउन में संपूर्ण बाजार बंद रहा. दोपहिया वाहनों में आवागमन चलता रहा. बिना हेलमेट के सड़क पर आते जाते देखे गए. वहीं, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार ने डाकपत्थर चौक पर मोर्चा संभालते हुए बिना कार्य के सड़कों पर घूम रहे लोगों के चालान किए. एसपी देहात स्वतंत्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की गाइडलाइन सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को इसकी जानकारी है. लेकिन मेडिकल और कई अन्य विशेष परिस्थितियों में लोगों को आने जाने से नहीं रोका जाएगा.

पढ़ें- चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. आज हरकी पैड़ी पर बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दिखे. वहीं, अगर बाजारों की बात करें तो हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हरिद्वार के अपर रोड के बाजारों में खाने के होटल और रेस्टोरेंट्स को छूट दी गई. लेकिन कुल मिलाकर सभी दुकानें बंद दिखाई दी. पुलिस द्वारा अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालान की कार्यवाही भी की गई.

लक्सर

लक्सर के बाजारों में भी आज सन्नाटा पसरा रहा. यहां सड़कों पर आवाजाही कम दिखाई दी. पुलिस व प्रशासन कड़ाई से कर्फ्यू का पालन कराता दिखा. यहां केवल जरूरी एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली नजर आई. आम आदमी अपने घरों में कैद रहे.

पढ़ें- वनाग्नि की घटना को लेकर तैयार होगा एक्शन प्लान, तैयारियां तेज

श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर में रविवार के दिन लॉकडाउन का व्यापक असर रहा. अपर बाजार की सब्जी मंडी- फल मंडी पूरी तरह से बंद रही. काला रोड, गणेश बाजार के सभी वयापारियों ने अपने व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं, सुबह-सुबह सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी की जानकारी की कमी के चलते बस चालक व टैक्सी चालक सुबह अपने वाहन लेकर बस अड्डे पहुंचे. पुलिस ने वापस लौटा दिया. लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. श्रीनगर में एनआईटी में 4 , रेलवे परियोजना में 5 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

पौड़ी

प्रदेश सरकार की ओर से हर रविवार को कर्फ्यू का एलान किया गया है. जिसके तहत पौड़ी शहर में भी काफी हद तक इसका पालन होता हुआ दिखाई दिया. दरअसल, देर शाम पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को बताया गया था कि रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा. किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं होगी. वहीं उप जिलाधिकारी पौड़ी समेत पुलिस प्रशासन की ओर से पौड़ी बाजार का भ्रमण कर जो लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे थे उनके खिलाफ चालन की कार्यवाही की गई.

ऐसे में 9 लोगों के खिलाफ चालन की कार्यवाही अमल में लाई गई है.एसडीएम पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पौड़ी बाजार का भ्रमण किया.

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि लॉकडाउन का असर नहीं दिखा. जहां एक ओर अगस्त्यमुनि में व्यापार मंडल की ओर से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखा गया, वहीं दो दिन पहले संपंन होने वाले अगस्त्य मेले में सरकार की गाइड लाइन का कोई पालन नहीं किया गया. कर्फ्यू के बावजूद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगी दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की . पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारी मूकदर्शक बनकर देखते रहे.

थराली

रविवार को थराली में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए. मेडिकल और राशन की दुकानें सहित अन्य आवश्यक सेवाओ की दुकानें यहां खुली रही. वहीं कामर्शियल वाहन भी बंदी के आदेश के बाद भी सड़क पर धड़ल्ले से घूमते दिखे. थराली मुख्यमार्ग पर थराली देवाल तिराहे पर पुलिस ने भी बैरियर डालकर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घरों पर ही बने रहने को लेकर जागरूक किया. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने बताया कि कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कोटद्वार

कोटद्वार में साप्ताहिक बंदी के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकानों में आने वाले शराब के शौकीन लोगों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई. शराब के शौकीन लोगों को सड़कों पर रोकने के लिए पुलिस भी बैकफुट पर नजर आई. वहीं, आबकारी निरीक्षक कोटद्वार आनंद सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के द्वारा थाने और मंडी समिति दुर्गापुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान बंद करने के आदेश प्राप्त हुए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया था, बाकी दुकानों को बंद करने के लिए पुलिस के पास कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ

टिहरी

टिहरी में कोरोना कर्फ्यू की कमान खुद डीएम ईवा आशीष ने संभाली. इस दौरान उन्होंने मार्केट का निरीक्षण करने के साथ ही बाजार को सैनिटाइज करवाया. टिहरी जिले में भी कड़ाई से कर्फ्यू का पालन करते हुए डीएम ने मार्केट का जायजा लिया. डीएम ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी जगहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को सूचित करके कर्फ्यू का पालन किया जाये.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

नैनीताल

नैनीताल में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस देखते हुए नैनीताल के कॉलेज, हॉस्टल को अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है. प्रशासन की टीम ने हॉस्टल बाजार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया. वीकली लॉकडाउन के कारण नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखने को मिला. स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना था उन्हें उत्तराखंड में आज के लॉकडाउन के बारे में जानकारी नहीं थी. जिस वजह से अब वो नैनीताल पहुंच चुके हैं. यहां आकर उन्हें मायूसी हाथ लगी है.

बागेश्वर

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बागेश्वर जिले के गरूड़, काण्डा, कपकोट तथा बागेश्वर शहर में नगर पालिका बागेश्वर एवं जिला पंचायत के कार्मिकों द्धारा सार्वजनिक स्थानों, पार्कों एवं दुकानों में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया. वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कर्फ्यू का सभी व्यापारियों ने समर्थन किया, लेकिन इस बार बिना पूर्व सूचना के अचानक ही कर्फ्यू के लिए जो अस्पष्ट आदेश आए. उससे कच्चे माल के व्यापारियों को लगभग दस लाख रूपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. वीकेंड कर्फ्यू के अचानक लागू होने पर अधिकांश लोगों को पता नहीं चला, जिस पर वो रोजमर्रा के अपने जरूरी कामों के लिए बाजार आए. इस पर पुलिस ने उन्हें वीकेंड कर्फ्यू के बारे में बताया.

काशीपुर

काशीपुर में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में साप्ताहिक लॉकडाउन का व्यापक असर रहा. साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान काशीपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. काशीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही लगातार जारी रही. पुलिस सड़कों पर चेकिंग और पेट्रोलिंग करती नजर आई. कोविड-19 के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए चालान काटे. इस दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन रेंगते नजर आये.

पढ़ें- बारिश न होने से जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन विभाग रख रहा नजर

चंपावत

चंपावत जिले में कर्फ्यू पूर्ण रूप से सफल रहा. शराब और मेडिकल स्टोर की दुकानों के अलावा सारी दुकानें बंद रही. नगर के बाजार जहां सुबह से ही बंद रहे. वहीं रोडवेज बस स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा दिखा. लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करते हुए बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन की सख्ती भी देखने को मिली. बिना कारण घुमने वालो पर पुलिस प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही की. डीएम विनीत तोमर और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने चम्पावत बाजार में कर्फ्यू का निरीक्षण किया.

बेरीनाग

रविवार को कोरोना बेरीनाग में भी वीकली लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सुबह से पुलिस और प्रशासन ने नगर सहित पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों को जागरुक किया. पुलिस और प्रशासन के द्वारा कुछ खुली हुई दुकानों को बंद कराया गया. इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चैपहिया वाहनों के अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वालों का चालान भी किया. एसडीएम अभय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने दिनभर जगह जगह निरीक्षण किया.

टनकपुर

टनकपुर नगर के बाजार जहा सुबह से ही बंद रहे. वहीं, रोडवेज बस स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा दिखा. लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने प्रशासन सख्त नजर आया. एसएसआई टनकपुर कोतवाली योगेश दत्त का कहना है कि आज सुबह से ही पुलिस द्वारा कोविड कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है. जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है.

खटीमा

खटीमा में वीकेंड लॉकडाउन का मिला जुला असर देखने को मिला. सितारगंज नगर पालिका कर्मियों द्वारा अमरिया रोड, किच्छा रोड, सिडकुल रोड और खटीमा रोड चारों मार्गो के साथ ही पूरे नगरीय क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया.

नैनीताल

वहीं, लॉकडाउन के दौरान नैनीताल पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 772 लोगों का चालान और जुर्माने की कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना मास्क के 493 लोगों का चालान कर ₹84,200 का जुर्माना वसूला है, इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 181 लोगों से ₹18,100 का चालान वसूला गया है. साथ ही रविवार के दिन कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 43 लोगों से ₹11750 का चालान वसूला गया है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.