ETV Bharat / state

Uttarakhand weather: 26 अगस्त के बाद लोगों को बारिश से मिलेगी राहत - मौसम केंद्र देहरादून

weather news of uttarakhand प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 26 अगस्त के बाद लोगों को राहत मिलेगी. 26 अगस्त के बाद बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 9:43 PM IST

उत्तराखंड में 26 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज

देहरादून: इस मानसून में प्रदेश वासियों को आपदा ,भूस्खलन, अतिवृष्टि और मैदानी जिलों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब राहत की बात ये है कि 26 अगस्त से प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. कल से बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार जताए हैं. अगले दो-तीन दिन बाद बारिश में कमी आने और धूप निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया अगले 8 से 10 दिन प्रदेश में कोई सिग्निफिकेंट वेदर एक्टिविटी की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिन उत्तराखंड का मौसम साफ रहेगा. ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्री यात्रा में जा सकते हैं. आने वाले 8 से 10 दिनों में मौसम के अलर्ट को लेकर वार्निंग जारी होने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का Red Alert, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, 4 NH और 5 बॉर्डर रोड बंद

बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन बारिश से 26 तारीख से लेकर अगले 10 दिनों तक उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद मॉनसून धीमा पड़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी रहेगा आसमानी 'आफत' का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

उत्तराखंड में 26 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज

देहरादून: इस मानसून में प्रदेश वासियों को आपदा ,भूस्खलन, अतिवृष्टि और मैदानी जिलों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब राहत की बात ये है कि 26 अगस्त से प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. कल से बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार जताए हैं. अगले दो-तीन दिन बाद बारिश में कमी आने और धूप निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया अगले 8 से 10 दिन प्रदेश में कोई सिग्निफिकेंट वेदर एक्टिविटी की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिन उत्तराखंड का मौसम साफ रहेगा. ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्री यात्रा में जा सकते हैं. आने वाले 8 से 10 दिनों में मौसम के अलर्ट को लेकर वार्निंग जारी होने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का Red Alert, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, 4 NH और 5 बॉर्डर रोड बंद

बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन बारिश से 26 तारीख से लेकर अगले 10 दिनों तक उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद मॉनसून धीमा पड़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी रहेगा आसमानी 'आफत' का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.