देहरादून: प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं उत्तराखंड के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बरकरार है.
पढ़ें: ETV भारत और हरिद्वार पुलिस ने मोनू को परिवार से मिलाया
वहीं बात करें राजधानी देहरादून कि तो वहां आज अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पंतनगर में आज अधिकतम तापमान 29.8 तो न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 16.5 जबकि न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस, टिहरी में अधिकतम तापमान 17.6 तो न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.