देहरादून: प्रदेश में इन दिनों शीतलहर और बर्फबारी का प्रकोप जारी है. जहां पहाड़ी जिलों में बीते दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से लोग परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ मैदानी जिलों में कोहरा लोगों की मुश्किलों का सबब बना हुआ है. वहीं, राजधानी दून समेत मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मैदानी जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मध्यम घना कोहरा आम जनता की परेशानियों को बढ़ा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के पहाड़ी जिलों की बात करें तो पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन
वहीं, राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम साफ रहने का अनुमान है. बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री तक होगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.0 और न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री तक रहेगा. इसके साथ ही नई टिहरी में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान -1.6 डिग्री तक रहेगा.