देहरादून: प्रदेश में मौसम का रुख बदल गया है. मौसम बदलने के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में हल्की ठंड का इजाफा हो गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने वाला है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. देवभूमि के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं राजधानी सहित कई इलाकों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मैदानी इलाकों में आज धूप खिली रहने का अनुमान है.