देहरादून: प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. वहीं, देवभूमि में आज आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है.
प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. पर्वतीय क्षेत्र में बादलों के मंडराने के साथ ही बर्फबारी के भी संभावनाएं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकांश हिस्सों आज बादल छाएं रहेंगे और पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बरकरार रहेगी.
पढ़ें: कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
बात करें राजधानी देहरादून की तो आज अधिकतम तापमान 29.1 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 16.0 तो न्यूनतम तापमान 5.5 रहेगा और टिहरी में भी अधिकतम तापमान 19.0 तो न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा.