देहरादून: प्रदेश में शीतलहर बीच एक बार फिर मैदानी इलाकों में कोहरा स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ाने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज प्रदेश के मैदानी जनपदों में घना कोहरा छाने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार और उधमसिंह जनपद के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: रविवार को मिले 54 नए संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत
वहीं राजधानी देहरादून समेत जनपद के अन्य हिस्सों में भी आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. दिन बढ़ने के साथ ही आंशिक रूप से बदल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान-
![temperature in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10368065_image.png)