देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों के साथ ही राजधानी देहरादून के मैदानी जनपदों में भी पिछले एक सप्ताह से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. जिससे आम जनजीवन खासा प्रभावित चल रहा है, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से अब जो मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम खुला रहेगा.
पढ़ें- देहरादून: तालाब बनी राजधानी की कई कॉलोनियां, घरों में पानी घुसने से लोग परेशान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशवासियों को आगामी 23 अगस्त तक भारी बारिश से कुछ राहत रहेगी. हालांकि, इस दौरान प्रदेश के कुछ दुरुस्त पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है. लेकिन, इससे कोई बड़े नुकसान की संभावना नहीं है.
पूर्वानुमान के तहत अगले तीन दिनों में पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल और चमोली जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है. वहीं, प्रदेश के अन्य जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम खुला रहेगा.