हरिद्वारः उत्तराखंड में मौसम ने एकबार फिर करवट बदली है. प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. राजधानी देहरादून समेत कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. हरिद्वार में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सड़कों पर बारिश के पानी और बर्फ का ढेर जमा हो गया.
तेज हुई बारिश ने हरिद्वार नगर निगम की पोल खोल दी. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बारिश के पानी की वजह से हरिद्वार के रानीपुर मोड़, रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर कटहरा बाजार, कनखल सहित कई इलाकों में लोग जाम में फंस गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः फिर डराने लगा मौसम, दून में ओलावृष्टि, इन दो दिन रहें संभलकर
हरिद्वार में अचानक हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ओलावृष्टि होने से ठंड बढ़ गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बारिश के पानी से निपटने के लिए नगर निगम किस तरह की तैयारियां करता है.