ऋषिकेश: इन दिनों काश्तकार गेहूं की बुवाई की तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में यहां स्थित जर्जर सिंचाई नहरें किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. क्योंकि नहरों से हो रहे रिसाव के कारण काश्तकारों के खेतों में जलभराव हो रहा है. जिसके चलते किसान खेतों की जुताई करने में असमर्थ है.
बता दें कि रायवाला क्षेत्र में सिंचाई के लिए खेतों में पानी पहुंचाने वाली अधिकांश नहरें जर्जर हालत में हैं. वहीं, लम्बे समय से विभाग ने इनकी मरम्मत की कोई सुध नहीं ली है. ऐसे में प्रतीतनगर-रायवाला के बीच बड़ी सिंचाई नहर के लीकेज होने के कारण काश्तकारों के खेतों में जलभराव हो रहा है. जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में किसान गेहूं की बुवाई के लिए अपने खेत तैयार नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय किसान जगत सिंह चौहान, भगवान सिंह, और निर्मला राणाकोटी ने बताया कि सिंचाई विभाग न तो जर्जर नहरों की मरम्मत करा रहा है और न इनकी सफाई कराता है. ऐसे में गेहूं की बुवाई के लिए वह अपने खेत तैयार नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़े : फ्लाईओवर निर्माण में लगा मजदूर टैंक में गिरा, कई घंटों से चल रहा SDRF का रेस्क्यू अभियान
किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग लगान तो हर साल वसूलता है लेकिन नहरों की मरम्मत पर ध्यान नहीं देता. उनका आरोप है कि संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी हमेशा बजट का रोना रोते रहते हैं.