मसूरी: उत्तराखंड में इनदिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. वहीं, शनिवार को कैम्पटी फॉल का भी अचानक जलस्तर बढ़ गया. कैम्पटी फॉल के रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं, कैम्पटी फॉल का जलस्तर बढ़ने के चलते मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने एहतियातन यहां लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. किसी को भी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल ने बताया कि जबतक फॉल का पानी कम नहीं होता, तबतक किसी को नहीं जाने दिया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया है जबकि, मौके पर पुलिसकर्मी भी मुस्तैद हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मसूरी में सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह से कोहरा देखने को मिल रहा है. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- मसूरी में सुबह से हो रही बारिश, तापमान में आई गिरावट
बता दें, मौसम विभाग ने चार दिन के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके बाद शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को लेकर लोक निर्माण विभाग ने दोनों छोर पर जेसीबी तैनात की है, ताकि अगर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद होता है, तो तत्काल ही मलबे को हटाया जा सके.