ETV Bharat / state

उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत - sports news

वंदना कटारिया सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं, प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसक जद्दोजहद करते दिखाई दिए.

Vandana Kataria New
वंदना कटारिया का जोरदार स्वागत.
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 11:52 AM IST

डोईवाला: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंडिन वुमेन हॉकी टीम की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. वंदना कटारिया के स्वागत की तैयारियां देहरादून से लेकर हरिद्वार तक की गई हैं. जैसे ही वंदना कटारिया सुबह देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची, प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया.

बता दें कि सुबह से ही वंदना कटारिया की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वंदना कटारिया समर्थकों के साथ अपने घर हरिद्वार के लिए रवाना हुईं. उन्हें स्वगात के लिए विधायक देशराज कर्णवाल और हरिद्वार मेयर अनिता मंगगाई समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

वहीं, वंदना कटारिया के गांव रोशनाबाद में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. सबसे पहले वंदना कटारिया हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में जाएंगी. जहां उनके भव्य स्वागत के लिए स्टेडियम को सजाया गया है. साथ ही स्वागत विधायक और अधिकारी मौजूद हैं. वंदना कटारिया के घर में उनकी मनपसंद के पकवान भी उनकी मां ने तैयार कर लिये हैं.

'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत.

पढ़ें-पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ

गौर हो कि वंदना कटारिया हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में रहती हैं.टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. वंदना ओलंपिक इतिहास में हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. साल 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी. बता दें कि वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश की बेटियों के लिए रोल मोडल बन गई हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली वंदना कटारिया ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है.

डोईवाला: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंडिन वुमेन हॉकी टीम की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. वंदना कटारिया के स्वागत की तैयारियां देहरादून से लेकर हरिद्वार तक की गई हैं. जैसे ही वंदना कटारिया सुबह देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची, प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया.

बता दें कि सुबह से ही वंदना कटारिया की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वंदना कटारिया समर्थकों के साथ अपने घर हरिद्वार के लिए रवाना हुईं. उन्हें स्वगात के लिए विधायक देशराज कर्णवाल और हरिद्वार मेयर अनिता मंगगाई समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

वहीं, वंदना कटारिया के गांव रोशनाबाद में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. सबसे पहले वंदना कटारिया हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में जाएंगी. जहां उनके भव्य स्वागत के लिए स्टेडियम को सजाया गया है. साथ ही स्वागत विधायक और अधिकारी मौजूद हैं. वंदना कटारिया के घर में उनकी मनपसंद के पकवान भी उनकी मां ने तैयार कर लिये हैं.

'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत.

पढ़ें-पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ

गौर हो कि वंदना कटारिया हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में रहती हैं.टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. वंदना ओलंपिक इतिहास में हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. साल 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी. बता दें कि वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश की बेटियों के लिए रोल मोडल बन गई हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली वंदना कटारिया ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.