ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग: ताली, थाली और शंख की आवाज से गूंजी देवभूमि

कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में लोगों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रविवार शाम 5 बजे लोगों ने अपने घरों में ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर कोरोना प्रकोप के बीच काम करने वाले डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसवालों के प्रति अपना आभार जताया.

uttarakhand
कोरोना के खिलाफ जंग
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 8:46 PM IST

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग पीएम मोदी का समर्थन करते नजर आए. पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों रविवार शाम 5 बजे अपने घरों में ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर कोरोना प्रकोप के बीच काम करने वाले डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसवालों के प्रति अपना आभार जताया. इसके अलावा देशभर में लोग जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से नहीं निकले. वहीं जनता कर्फ्यू के दौरान सभी सड़कें खाली रहीं.

देहरादून में पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने ठीक शाम 5 बजे ताली, थाली और शंख को बजाकर कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी ड्यूटी निभा रहे लोगों का आभार व्यक्त किया. लोग पांच बजे अपने घरों से बाहर आए और अपनी बालकनी और छतों पर आकर पीएम मोदी के आह्वान के अनुसार ताली, थाली और शंख बजाकर जिम्मेदारी निभाने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया. कोरोना वायरस के इस लड़ाई में लोगों ने एकजुटता दिखाकर यह जाहिर किया कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू के बाद अब 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि, सरकार ने सभी जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को जारी रखने के लिए कहा है.

कोरोना के खिलाफ जंग

लक्सर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. नगर समेत देहात क्षेत्र में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. गली-मोहल्ले, सड़कें और रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुनसान नजर आया. रेलवे स्टेशन पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया. इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों ने शाम पांच बजे ताली, थाली और शंख को बजाया.

रुद्रपुर में भी जनता कर्फ्यू में लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया. इसके साथ ही शाम 5 बजे लोगों ने अपने छतों और घरों के बाहर थाली, ताली और घंटी बजा कर कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मचारियों का आभार जताया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 5 मिनट तक लोगों ने थाली, ताली और घंटी शंखनाद बजाकर देश हित में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों का आभार जताया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि आज सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कोई भी घर से ना निकले और शाम 5 बजे सभी लोग 5 मिनट तक घंटी, शंख, ताली बजाए.

बेरीनाग में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर ठीक पांच बजते ही क्षेत्र में 10 मिनट से अधिक समय तक थालियां, शंख ध्वनी, तालियां और घंटी लोगों के द्वारा बजाई गयी. जिससे पूरा बेरीनाग कुछ देर के लिए गूंज उठा. इसके बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. 108 के एंबुलेंस द्वारा भी नगर में सायरन बजाया गया.

ये भी पढ़े: कोरोना पर प्रहारः उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू का दिखा असर, सड़कें वीरान, गलियां सुनसान, घरों में कैद इंसान

पिथौरागढ़ में भी पीएम मोदी की अपील पर रविवार को जहां जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. वहीं लोगों ने पीएम के ताली और थाली बजाओ आह्वान को भी गंभीरता से लिया. लोगों ने घंटी, थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकलकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का उत्साहवर्धन किया.

रुड़की में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. नगरवासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान का स्वागत करते हुए स्वंय को घरों तक सीमित रखा. साथ ही 5 बजे ताली और थाली बजाकर कोरोना को हराने में जुटे योद्धाओ का अभिवादन किया.

काशीपुर में भी शाम 5 बजे देश के सभी स्थानों के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी आम जनता ने जनता कर्फ्यू के दौरान उन कर्मचारियों के लिए सम्मान में ताली, थाली और घंटी बजाकर कोरोना से लड़ने वाले कर्मियों का आभार व्यक्त किया.

खटीमा में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों ने भी जनता कर्फ्यू में प्रधानमंत्री मोदी की अपील का जमकर का समर्थन किया. जहां दिनभर लोग घरों में कैद रहें, वहीं शाम को पांच बजे सबने अपनी छतों और दरवाजों पर आकर जमकर तालियां, थाली और घंटी बजाकर कर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का उत्साहवर्धन किया.

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग पीएम मोदी का समर्थन करते नजर आए. पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों रविवार शाम 5 बजे अपने घरों में ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर कोरोना प्रकोप के बीच काम करने वाले डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसवालों के प्रति अपना आभार जताया. इसके अलावा देशभर में लोग जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से नहीं निकले. वहीं जनता कर्फ्यू के दौरान सभी सड़कें खाली रहीं.

देहरादून में पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने ठीक शाम 5 बजे ताली, थाली और शंख को बजाकर कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी ड्यूटी निभा रहे लोगों का आभार व्यक्त किया. लोग पांच बजे अपने घरों से बाहर आए और अपनी बालकनी और छतों पर आकर पीएम मोदी के आह्वान के अनुसार ताली, थाली और शंख बजाकर जिम्मेदारी निभाने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया. कोरोना वायरस के इस लड़ाई में लोगों ने एकजुटता दिखाकर यह जाहिर किया कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू के बाद अब 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि, सरकार ने सभी जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को जारी रखने के लिए कहा है.

कोरोना के खिलाफ जंग

लक्सर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. नगर समेत देहात क्षेत्र में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. गली-मोहल्ले, सड़कें और रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुनसान नजर आया. रेलवे स्टेशन पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया. इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों ने शाम पांच बजे ताली, थाली और शंख को बजाया.

रुद्रपुर में भी जनता कर्फ्यू में लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया. इसके साथ ही शाम 5 बजे लोगों ने अपने छतों और घरों के बाहर थाली, ताली और घंटी बजा कर कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मचारियों का आभार जताया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 5 मिनट तक लोगों ने थाली, ताली और घंटी शंखनाद बजाकर देश हित में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों का आभार जताया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि आज सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कोई भी घर से ना निकले और शाम 5 बजे सभी लोग 5 मिनट तक घंटी, शंख, ताली बजाए.

बेरीनाग में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर ठीक पांच बजते ही क्षेत्र में 10 मिनट से अधिक समय तक थालियां, शंख ध्वनी, तालियां और घंटी लोगों के द्वारा बजाई गयी. जिससे पूरा बेरीनाग कुछ देर के लिए गूंज उठा. इसके बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. 108 के एंबुलेंस द्वारा भी नगर में सायरन बजाया गया.

ये भी पढ़े: कोरोना पर प्रहारः उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू का दिखा असर, सड़कें वीरान, गलियां सुनसान, घरों में कैद इंसान

पिथौरागढ़ में भी पीएम मोदी की अपील पर रविवार को जहां जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. वहीं लोगों ने पीएम के ताली और थाली बजाओ आह्वान को भी गंभीरता से लिया. लोगों ने घंटी, थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकलकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का उत्साहवर्धन किया.

रुड़की में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. नगरवासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान का स्वागत करते हुए स्वंय को घरों तक सीमित रखा. साथ ही 5 बजे ताली और थाली बजाकर कोरोना को हराने में जुटे योद्धाओ का अभिवादन किया.

काशीपुर में भी शाम 5 बजे देश के सभी स्थानों के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी आम जनता ने जनता कर्फ्यू के दौरान उन कर्मचारियों के लिए सम्मान में ताली, थाली और घंटी बजाकर कोरोना से लड़ने वाले कर्मियों का आभार व्यक्त किया.

खटीमा में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों ने भी जनता कर्फ्यू में प्रधानमंत्री मोदी की अपील का जमकर का समर्थन किया. जहां दिनभर लोग घरों में कैद रहें, वहीं शाम को पांच बजे सबने अपनी छतों और दरवाजों पर आकर जमकर तालियां, थाली और घंटी बजाकर कर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का उत्साहवर्धन किया.

Last Updated : Mar 22, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.