ETV Bharat / state

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग कल, प्रत्याशियों ने लगाया पूरा जोर - छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग कल

उत्तराखंड के कॉलेजों में कल यानी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होना है. सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद देर शाम तक काउंटिंग के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. मतदान को लेकर सभी जगह कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 7:47 AM IST

छात्र संघ चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन

देहरादूनः उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. आज प्रत्याशियों के पास प्रचार का आखिरी दिन है. कल यानी 24 दिसंबर को सभी महाविद्यालयों में मतदान किए जाएंगे. प्रदेश के 11 हजार छात्र छात्राओं वाले सबसे बड़े महाविद्यालय देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है. छात्र संगठनों की ओर से अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर रैलियां निकाली जा रही हैं.

डीएवी पीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी छात्र संगठनों को चुनाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि आज प्रत्याशी बिना शोर शराबे के प्रचार कर सकेंगे. जबकि कल मतदान होगा. मतदान के बाद काउंटिंग की जाएगी. काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहींः चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि मतदान के दिन किसी भी छात्र या छात्रा को बिना आई कार्ड के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वोट डालने के लिए कॉलेज का आईडी कार्ड साथ लाना होगा. इसके अलावा छात्र और छात्राओं की सुविधा के लिए पोलिंग बूथ की भी विस्तृत जानकारी बाहर चस्पा रहेगी.

प्रत्याशियों ने मांगा समर्थनः नाम वापसी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ प्रत्याशियों के समर्थन में छात्र छात्राओं ने भगवा पगड़ी पहन कर प्रचार किया. सभी ने मिलकर अपने अध्यक्ष प्रत्याशी दयाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रत्याशी वासु वशिष्ठ शर्मा, सह सचिव प्रत्याशी मयंक नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी भव्या सिंह, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी विविध चौहान के समर्थन में मतदान की अपील की. कॉलेज में सत्यम शिवम संगठन के महासचिव प्रत्याशी मनमोहन सिंह रावत भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके साथ ही आर्यन संगठन के महासचिव प्रत्याशी गौरव तोमर ने भी रैली निकालकर समर्थन मांगा. जबकि एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी अंकित बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी प्रज्वल ने भी छात्र छात्राओं के बीच जाकर अपने समर्थन में मतदान की अपील की.

प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेताः देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस नेता एनएसयूआई प्रत्याशी के समर्थन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. कांग्रेस नेता अपनी युवा विंग के साथ सड़कों पर चुनाव में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता भी खुले रूप से चुनाव में जीत के लिए एनएसयूआई को समर्थन कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी से लेकर कांग्रेसी नेता अनुकृति गुसाईं और दूसरे तमाम नेता एनएसयूआई के प्रचार प्रसार में दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा पहली बार हो रहा है जब एनएसयूआई के छात्र नेता गुटों में न बंटकर एकजुट चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, पिछले 11 सालों से एबीवीपी का अध्यक्ष पद पर कब्जा रहा है. 2019-20 के चुनाव में एबीवीपी से बागी प्रत्याशी ने निर्दलीय तौर पर बाजी मारी थी. एनएसयूआई के संग्राम सिंह पुंडीर ने 2006-07 में अध्यक्ष पद का खिताब जीता था. तब से एनएसयूआई डीएवी में 'सरकार' बनाने में नाकामयाब रही है.
ये भी पढ़ेंः निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी आप, उत्तराखंड के सह प्रभारी ने की बैठक

काशीपुर राधेहरि कॉलेज में चुनाव में 16 प्रत्याशीः कुमाऊं के उधमसिंह नगर के काशीपुर के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी हो गई है. इस बार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष पद पर एक, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एक, सचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद पर अजय पाल का नामांकन अवैध पाया गया. कॉलेज में 5,731 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

छात्र संघ चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन

देहरादूनः उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. आज प्रत्याशियों के पास प्रचार का आखिरी दिन है. कल यानी 24 दिसंबर को सभी महाविद्यालयों में मतदान किए जाएंगे. प्रदेश के 11 हजार छात्र छात्राओं वाले सबसे बड़े महाविद्यालय देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है. छात्र संगठनों की ओर से अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर रैलियां निकाली जा रही हैं.

डीएवी पीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी छात्र संगठनों को चुनाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि आज प्रत्याशी बिना शोर शराबे के प्रचार कर सकेंगे. जबकि कल मतदान होगा. मतदान के बाद काउंटिंग की जाएगी. काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहींः चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि मतदान के दिन किसी भी छात्र या छात्रा को बिना आई कार्ड के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वोट डालने के लिए कॉलेज का आईडी कार्ड साथ लाना होगा. इसके अलावा छात्र और छात्राओं की सुविधा के लिए पोलिंग बूथ की भी विस्तृत जानकारी बाहर चस्पा रहेगी.

प्रत्याशियों ने मांगा समर्थनः नाम वापसी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ प्रत्याशियों के समर्थन में छात्र छात्राओं ने भगवा पगड़ी पहन कर प्रचार किया. सभी ने मिलकर अपने अध्यक्ष प्रत्याशी दयाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रत्याशी वासु वशिष्ठ शर्मा, सह सचिव प्रत्याशी मयंक नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी भव्या सिंह, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी विविध चौहान के समर्थन में मतदान की अपील की. कॉलेज में सत्यम शिवम संगठन के महासचिव प्रत्याशी मनमोहन सिंह रावत भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके साथ ही आर्यन संगठन के महासचिव प्रत्याशी गौरव तोमर ने भी रैली निकालकर समर्थन मांगा. जबकि एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी अंकित बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी प्रज्वल ने भी छात्र छात्राओं के बीच जाकर अपने समर्थन में मतदान की अपील की.

प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेताः देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस नेता एनएसयूआई प्रत्याशी के समर्थन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. कांग्रेस नेता अपनी युवा विंग के साथ सड़कों पर चुनाव में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता भी खुले रूप से चुनाव में जीत के लिए एनएसयूआई को समर्थन कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी से लेकर कांग्रेसी नेता अनुकृति गुसाईं और दूसरे तमाम नेता एनएसयूआई के प्रचार प्रसार में दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा पहली बार हो रहा है जब एनएसयूआई के छात्र नेता गुटों में न बंटकर एकजुट चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, पिछले 11 सालों से एबीवीपी का अध्यक्ष पद पर कब्जा रहा है. 2019-20 के चुनाव में एबीवीपी से बागी प्रत्याशी ने निर्दलीय तौर पर बाजी मारी थी. एनएसयूआई के संग्राम सिंह पुंडीर ने 2006-07 में अध्यक्ष पद का खिताब जीता था. तब से एनएसयूआई डीएवी में 'सरकार' बनाने में नाकामयाब रही है.
ये भी पढ़ेंः निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी आप, उत्तराखंड के सह प्रभारी ने की बैठक

काशीपुर राधेहरि कॉलेज में चुनाव में 16 प्रत्याशीः कुमाऊं के उधमसिंह नगर के काशीपुर के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी हो गई है. इस बार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष पद पर एक, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एक, सचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद पर अजय पाल का नामांकन अवैध पाया गया. कॉलेज में 5,731 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Last Updated : Dec 23, 2022, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.