ETV Bharat / state

चुनाव आयोग के दावों की खुली पोल, नहीं काम कर रहा वोटर हेल्पलाइन नंबर - मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

प्रदेश में वोटरों के लिए शुरू की गई वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 ने काम करना बंद कर दिया है. जिससे चुनाव आयोग के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. चुनाव से पहले ये हेल्पलाइन नंबर आम जनता का कोई काम नहीं आ रहा है.

वोटर हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 8:45 PM IST

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव का तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी क्रम में प्रदेश में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. जिसे लेकर राज्य चुनाव आयोग पूरी तैयारियों में जुटा है, लेकिन यहां पर मतदाताओं के लिए शुरू की गई वोटर हेल्पलाइन नंबर ने काम करना बंद कर दिया है. जिससे जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में आयोग के दावों की पोल खुल रही है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या.


गौर हो कि राज्य चुनाव आयोग ने वोटरों को चुनाव से जुड़ी जानकारी आसानी से हासिल कराने के लिए बीते एक फरवरी को हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया था. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए कोई भी व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड और वोटर लिस्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकता है. इस नंबर की खास बात ये है कि इस पर फोन करने के पैसे नहीं देने पड़ते हैं. इसके अलावा 1950 नंबर पर फोन करके लोग हिंदी और अंग्रेजी में से किसी भी भाषा में जानकारी हासिल कर सकते हैं, लेकिन अब ये नंबर महज खोखले साबित हो रहे हैं.


दरअसल, ईटीवी भारत की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क साधा, लेकिन नंबर पर कोई घंटी नहीं बजी. साथ ही किसी हेल्पलाइन कर्मी से संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में हेल्पलाइन नंबर को लेकर राज्य चुनाव आयोग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इतना ही नहीं ये हेल्पलाइन नंबर आम जनता का कोई काम नहीं आ रहा है.


वही, मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से काम कर रहा है. मतदाता किसी भी तरह की चुनाव संबंधी जानकारी यहां से हासिल कर सकते हैं.

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव का तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी क्रम में प्रदेश में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. जिसे लेकर राज्य चुनाव आयोग पूरी तैयारियों में जुटा है, लेकिन यहां पर मतदाताओं के लिए शुरू की गई वोटर हेल्पलाइन नंबर ने काम करना बंद कर दिया है. जिससे जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में आयोग के दावों की पोल खुल रही है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या.


गौर हो कि राज्य चुनाव आयोग ने वोटरों को चुनाव से जुड़ी जानकारी आसानी से हासिल कराने के लिए बीते एक फरवरी को हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया था. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए कोई भी व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड और वोटर लिस्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकता है. इस नंबर की खास बात ये है कि इस पर फोन करने के पैसे नहीं देने पड़ते हैं. इसके अलावा 1950 नंबर पर फोन करके लोग हिंदी और अंग्रेजी में से किसी भी भाषा में जानकारी हासिल कर सकते हैं, लेकिन अब ये नंबर महज खोखले साबित हो रहे हैं.


दरअसल, ईटीवी भारत की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क साधा, लेकिन नंबर पर कोई घंटी नहीं बजी. साथ ही किसी हेल्पलाइन कर्मी से संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में हेल्पलाइन नंबर को लेकर राज्य चुनाव आयोग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इतना ही नहीं ये हेल्पलाइन नंबर आम जनता का कोई काम नहीं आ रहा है.


वही, मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से काम कर रहा है. मतदाता किसी भी तरह की चुनाव संबंधी जानकारी यहां से हासिल कर सकते हैं.

Intro:Desk please check the visual from mail . I am sending the help line number inauguration visual

प्रदेश के मतदाताओं की सुविधा के लिए इसी साल 1 फरवरी को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की शुरुआत की गई थी। इस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य की ओर से की गई । लेकिन आज जब लोकसभा चुनाव की तरीकों का एलान हो चुका है तब निर्वाचन आयोग के ' 1950' टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ने काम करना ही बंद कर दिया है।


Body:स्थिति कुछ यह है कि 1950 हेल्पलाइन नंबर पर आज जब हमने संपर्क करने की कोशिश की तो न तो नम्बर पर कोई घंटी गई और न ही हमारा किसी हेल्पलाइन कर्मी से कोई संपर्क हो पाया । यह वाकई में हैरान करने वाली स्थिति थी जिस हेल्पलाइन नंबर को लेकर निर्वाचन अधिकारी बड़े बड़े दावे कर रहे हैं वह हेल्पलाइन नंबर आम जनता के लिए कोई काम नहीं आ पा रहा । जबकि इस हेल्पलाइन नंबर को इस उद्देश्य से शुरू किया गया था कि यहां संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम व विवरण का सत्यापन कर सकेंगे । इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जुटा सकेंगे।




Conclusion:इस संबंध में जब हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य से बात की तो वह अब भी इस बात का हवाला देती नजर आई कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से काम कर रहा है और मतदाता किसी भी तरह की चुनाव संबंधी जानकारी यहां से हासिल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि 1950 संख्या को हेल्पलाइन नंबर इस लिए बनाया गया है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को ही भारत चुनाव आयोग का गठन हुआ था ।

बाइट- सौजन्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.