ETV Bharat / state

उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े - उत्तराखंड मतगणना दिवस

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. परिणाम तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर.

bjp-congress
bjp-congress
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन 10 मार्च को ये तस्वीर साफ हो जाएगी. भले की पिछले चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर कांग्रेस के वोट शेयर को गिराया हो, लेकिन इस बार कांग्रेस परिणाम ठीक उलट होने का दावा कर रही है. जिस तरह के कांग्रेस अटकलें लगा रही है, क्या प्रदेश में उलटफेर होगा. ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर...

क्या भाजपा के कई नेता गफलत में हैं: वहीं, वोट शेयर के मामले में उत्तराखंड में दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस औसतन 30 से 35 के बीच ही उत्तराखंड का मत प्रतिशत अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन 2017 के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित थे और भाजपा के वोट शेयर में गजब का उछाल देखने को मिला था. भाजपा के कई नेता आज भी उसी गफलत में है कि 2017 के मत प्रतिशत से ही मुकाबला होगा और उसी 46 फीसदी मत प्रतिशत के आस पास ही भाजपा का वोट शेयर रहने वाला है.

अब तक का वोट शेयर: उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस जीत कर आई और कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 36 सीटें जीती थी, जिनमें 36 सीटों से सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी का पूरे प्रदेश में वोट परसेंट 26.91% रहा था. जबकि दूसरे नंबर पर 19 सीटों के साथ रहने वाली भाजपा का वोट परसेंट 25.45% था. वर्ष 2007 में हुए उत्तराखंड के दूसरे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई थी और पूरे प्रदेश में भाजपा 34 सीटें जीत कर लाई थी.

bjp-congress
2002 वोट प्रतिशत.

दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस: इसमें एक खास बात यह भी है कि यह चुनाव केवल 69 सीटों पर लड़ा गया, क्योंकि (बाजपुर 59) विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी जनक राज शर्मा जोकि उधम सिंह नगर के जिला पंचायत भी रह चुके थे और कांग्रेस के बेहद प्रभावशाली नेता थे वह चुनाव प्रचार के दौरान एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हो गए और इस सीट पर चुनाव टल गए. इस तरह से 2007 विधानसभा चुनाव परिणाम में सरकार बनाने वाली भाजपा का वोट प्रतिशत 31.90% रहा और 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट प्रतिशत 29.59% रहा.

bjp-congress
2007 वोट प्रतिशत.

2012 में कांग्रेस की बनी थी सरकार: वर्ष 2012 में हुए तीसरे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा को मात दी और इस बार टक्कर कांटे की थी. कांग्रेस 32 सीटें जीतकर आई और भाजपा 31 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि यहां पर जीत कर आये बीएसपी के तीन और निर्दलीय तीन विधायकों की भूमिका बेहद अहम थी. वर्ष 2012 में 32 सीटों के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस का पूरे प्रदेश में वोट परसेंटेज 34.03% रहा और दूसरे नंबर पर 31 सीटों के साथ रहने वाली भाजपा का वोट परसेंट 33.13% रहा था. वर्ष 2017 में बीजेपी ने मोदी लहर में प्रचंड जीत हासिल की.

bjp-congress
2012 वोट प्रतिशत.

पढ़ें: चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'

मोदी लहर का जादू: भाजपा ने 57 सीटें जीतकर उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. इस दौरान मोदी लहर में विपक्षियों की जड़ें हिला दी. 57 सीट लाने वाली भाजपा को लोगों का भी खूब आशीर्वाद मिला. विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत लाने वाली भाजपा का वोट परसेंट बढ़कर 46.51% हो गया तो वहीं 11 के आंकड़े पर सिमटी कांग्रेस का वोट परसेंट 33.49% हो गया.

bjp-congress
2017 वोट प्रतिशत.

जानिए कांग्रेस का दावा: उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बात को स्वीकार किया है पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में गजब का उछाल देखने को मिला था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि इस बार इसके ठीक उलट होगा. गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस आंकड़े पर भाजपा का मत प्रतिशत था उस आंकड़े को कांग्रेस स्पर्श करेगी और भाजपा का वोट शेयर गिरेगा. गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह की भाजपा की कथनी और करनी रही है उस हिसाब से जनता ने जो अपना मत बनाया है उसके हिसाब से इस बार भाजपा अपने न्यूनतम पायदान पर होगी.

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन 10 मार्च को ये तस्वीर साफ हो जाएगी. भले की पिछले चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर कांग्रेस के वोट शेयर को गिराया हो, लेकिन इस बार कांग्रेस परिणाम ठीक उलट होने का दावा कर रही है. जिस तरह के कांग्रेस अटकलें लगा रही है, क्या प्रदेश में उलटफेर होगा. ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर...

क्या भाजपा के कई नेता गफलत में हैं: वहीं, वोट शेयर के मामले में उत्तराखंड में दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस औसतन 30 से 35 के बीच ही उत्तराखंड का मत प्रतिशत अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन 2017 के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित थे और भाजपा के वोट शेयर में गजब का उछाल देखने को मिला था. भाजपा के कई नेता आज भी उसी गफलत में है कि 2017 के मत प्रतिशत से ही मुकाबला होगा और उसी 46 फीसदी मत प्रतिशत के आस पास ही भाजपा का वोट शेयर रहने वाला है.

अब तक का वोट शेयर: उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस जीत कर आई और कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 36 सीटें जीती थी, जिनमें 36 सीटों से सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी का पूरे प्रदेश में वोट परसेंट 26.91% रहा था. जबकि दूसरे नंबर पर 19 सीटों के साथ रहने वाली भाजपा का वोट परसेंट 25.45% था. वर्ष 2007 में हुए उत्तराखंड के दूसरे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई थी और पूरे प्रदेश में भाजपा 34 सीटें जीत कर लाई थी.

bjp-congress
2002 वोट प्रतिशत.

दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस: इसमें एक खास बात यह भी है कि यह चुनाव केवल 69 सीटों पर लड़ा गया, क्योंकि (बाजपुर 59) विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी जनक राज शर्मा जोकि उधम सिंह नगर के जिला पंचायत भी रह चुके थे और कांग्रेस के बेहद प्रभावशाली नेता थे वह चुनाव प्रचार के दौरान एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हो गए और इस सीट पर चुनाव टल गए. इस तरह से 2007 विधानसभा चुनाव परिणाम में सरकार बनाने वाली भाजपा का वोट प्रतिशत 31.90% रहा और 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट प्रतिशत 29.59% रहा.

bjp-congress
2007 वोट प्रतिशत.

2012 में कांग्रेस की बनी थी सरकार: वर्ष 2012 में हुए तीसरे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा को मात दी और इस बार टक्कर कांटे की थी. कांग्रेस 32 सीटें जीतकर आई और भाजपा 31 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि यहां पर जीत कर आये बीएसपी के तीन और निर्दलीय तीन विधायकों की भूमिका बेहद अहम थी. वर्ष 2012 में 32 सीटों के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस का पूरे प्रदेश में वोट परसेंटेज 34.03% रहा और दूसरे नंबर पर 31 सीटों के साथ रहने वाली भाजपा का वोट परसेंट 33.13% रहा था. वर्ष 2017 में बीजेपी ने मोदी लहर में प्रचंड जीत हासिल की.

bjp-congress
2012 वोट प्रतिशत.

पढ़ें: चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'

मोदी लहर का जादू: भाजपा ने 57 सीटें जीतकर उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. इस दौरान मोदी लहर में विपक्षियों की जड़ें हिला दी. 57 सीट लाने वाली भाजपा को लोगों का भी खूब आशीर्वाद मिला. विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत लाने वाली भाजपा का वोट परसेंट बढ़कर 46.51% हो गया तो वहीं 11 के आंकड़े पर सिमटी कांग्रेस का वोट परसेंट 33.49% हो गया.

bjp-congress
2017 वोट प्रतिशत.

जानिए कांग्रेस का दावा: उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बात को स्वीकार किया है पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में गजब का उछाल देखने को मिला था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि इस बार इसके ठीक उलट होगा. गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस आंकड़े पर भाजपा का मत प्रतिशत था उस आंकड़े को कांग्रेस स्पर्श करेगी और भाजपा का वोट शेयर गिरेगा. गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह की भाजपा की कथनी और करनी रही है उस हिसाब से जनता ने जो अपना मत बनाया है उसके हिसाब से इस बार भाजपा अपने न्यूनतम पायदान पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.