डोईवाला: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. विस्तारा एयरलाइन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) से मुंबई के बीच अपनी दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है. विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) इससे पहले 27 नवंबर को अपनी पहली फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच शुरू की थी.
गौर हो कि बुधवार को विस्तारा ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के बीच अपनी दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है. विस्तारा का यह 164 सीटर विमान है जो बुधवार को मुंबई से 86 यात्रियों को लेकर 2 बजकर 20 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. विमान ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 46 यात्रियों को लेकर 2 बजकर 55 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी.
![Jollygrant Airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-new-flayit-uk10024_01122021230606_0112f_1638380166_862.jpg)
पढ़ें-जल्द चमकेगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, 15 अगस्त तक तैयार हो जाएगी नई टर्मिनल बिल्डिंग
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार से विस्तारा एयरलाइन ने जौलीग्रांट से मुंबई के बीच अपनी दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है और यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन अपनी सेवाएं देगी. प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह फ्लाइट बुधवार, शुक्रवार, शनिवार,ओर रविवार को जौलीग्रांट से मुंबई के बीच उड़ान भरेगी. बता दें कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.