देहरादून: राजधानी में री-कनेक्ट और री-स्टार्ट टूरिज्म को लेकर एक वर्चुअल B2B ट्रैवल ट्रेड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक "टूरिस्ट इंसेंटिव कूपन स्कीम" का लाभ उठा कर कहीं भी घूम सकते हैं. वहीं, इस वर्चुअल B2B ट्रैवल ट्रेड प्रदर्शनी के अलग-अलग सेशन में 18 देशों और 13 राज्यों ने भाग लिया.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम सभी मानव जाति के इतिहास में सबसे कठिन समय से गुजर रहे हैं. यही नहीं, इस घातक महामारी कोरोना के कारण पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि लोगों के उत्साह और प्रतिबद्धता से जल्द पर्यटन क्षेत्र इससे उबर सकेगा. वहीं, पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों को इस फोरम के जरिए ये विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनकी चुनौतियों से पूर्णतः परिचित है और उसे दूर करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
सतपाल महाराज ने बताया कि कोविड-19 नकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट के साथ आगंतुकों की यात्रा पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है. ऐसे सभी पर्यटक सभी सार्वजनिक स्थलों और स्थानों पर स्वतंत्र रूप से आ-जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने टूरिस्ट इंसेंटिव कूपन स्कीम लॉन्च की है. इस योजना के तहत उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों को प्रतिदिन आवास शुल्क का 1,000 या 25 प्रतिशत तक की अधिकतम छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
वहीं, 1,09,818 इकाइयों से जुड़े 2.43 लाख श्रमिकों को 1,000 रुपए मुआवजे की घोषणा भी की गई है. UTDB द्वारा संचालित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीन दयाल होम स्टे योजनाओं के तहत जो ऋण की राशि ली गई है उस पर सरकार पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए मूल राशि पर लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति करेगी. होटल, रेस्तरां और अन्य सड़क के किनारे के ढाबों के लिए पानी के बिल में वार्षिक वृद्धि को इस साल सामान्य 15 प्रतिशत के बजाय 9 प्रतिशत तक लाया गया है.