देहरादून: उत्तराखंड की हसीन वादियों का हर कोई दीवाना है. यही कारण है कि हर साल हजारों टूरिस्ट उत्तराखंड पहुंचते हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी देवभूमि का वादियां खासी भा रही हैं. इस कारण वे लगातार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. पिछले तीन महीनों में विरुष्का दो बार उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. ये कपल कभी नरेंद्रनगर के आनंदा होटल में रुकता है तो कभी ये ऋषिकेश में अपने गुरु के आश्रम में दिखाई देते हैं. अभी कुछ दिन पहले उत्तराखंड पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ट्रेकिंग करते हुए दिखाई दिये थे. जिसकी फोटोज विराट कोहली ने भी शेयर की थी. तब उनके चाहने वाले कोहली और अनुष्का की पोस्ट पर कमेंट कर उन खूबसूरत जगहों से बारे में जानकारी मांग रहे थे जहां ये कपल अपना क्वालिटी टाइम बिता रहा था. आज हम आपको विरुष्का के उत्तराखंड में पसंदीदी जगहों और यहां की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे पसंदीदा जगह है नरेंद्रनगर का रिजॉर्ट: ऐसा नहीं है कि विराट और अनुष्का शादी के बाद से ही उत्तराखंड आ रहे हैं. वे आज से लगभग 6 साल पहले साल 2016 के शुरुआती समय में सगाई रश्म के लिए यहां पहुंचे थे. तब वे अपने गुरु से मिलने के लिए हरिद्वार आए थे. हरिद्वार आने के साथ-साथ उनका मेन मकसद उत्तराखंड की वादियों में क्वालिटी समय बिताना भी रहा. शादी से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सबसे पहला टूर ऋषिकेश नरेंद्र नगर स्थित आनंदा का था. ये शांत वादियों के बीच बसा वो होटल है, जहां तमाम बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचते हैं. 28 दिसंबर 2016 को दोनों देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद दोनों ऋषिकेश के आनंदा होटल पहुंचे. आनंदा होटल के पास वादियां और रास्ते दोनों को ही इतने पसंद आए कि वे अब हर बार यहां आते हैं.
क्यों खास है आनंदा: नरेंद्र नगर में खूबसूरत वादियों के बीच सेवन स्टार होटल एक महल के अंदर बना हुआ है. कभी गढ़वाल रियासत का मुख्य केंद्र बिंदु रहने वाला आलीशान महल अब देश के जाने-माने लोगों के रुकने का ठिकाना है. अगर आप भी यहां विराट और अनुष्का की तरह समय बिताना चाहते हैं तो यहां तक ट्रेन और हवाई मार्ग के साथ-साथ रोड से भी पहुंच सकते हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट नरेंद्र नगर के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है. लगभग 40 किलोमीटर दूर टैक्सी के माध्यम से होटल तक पहुंचा जा सकता है. यहां शुरुआती टैरिफ 35,000 से शुरू होगा. आपकी सुविधा के अनुसार यहां पर आप कमरा ले सकते हैं. अगर आप नरेंद्र नगर की खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो आसपास छोटे-बड़े बहुत से होटल हैं. आप विराट और अनुष्का की तरह यहां पर भी समय बिता सकते हैं. विराट और अनुष्का को पहले टूर के बाद उत्तराखंड की वादियां इतनी पसंद आई कि शादी के बाद यह लोग कई बार यहां पर आ चुके हैं.
शादी से पहले ऋषिकेश आते रहे हैं विरुष्का: साल 2018 में भी विराट कोहली ने उत्तराखंड का रुख किया था. एक बार फिर से वे अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंचे थे. उसके बाद नरेंद्र नगर के ही आनंदा रिजॉर्ट में विराट कोहली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया. तब इस कपल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. खूबसूरत वादियों के बीच विराट कोहली का केक काटना, माथे पर तिलक और साथ में विराट कोहली का खड़े होकर पोज देना लोगों को खूब भाया. कई लोगों ने उस समय यह सवाल भी किए कि इतनी खूबसूरत जगह जहां से पीछे पूरा शहर दिखाई दे रहा, ये कहां है. नरेंद्र नगर में रुकने के साथ-साथ विराट कोहली ने कुछ समय नरेंद्र नगर की सड़कों पर भी बिताया. वे ऋषिकेश भी पहुंचे. विराट कोहली ने अपना 30वां जन्मदिन भी अनुष्का शर्मा के साथ यहीं सेलिब्रेट किया. इसके बाद दोनों हरिद्वार के अंबूवाला आश्रम में पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने रात्रि अनुष्ठान और यज्ञ में शामिल होकर पूजा पाठ किया. सुबह फिर दोबारा से ऋषिकेश पहुंचे. विराट कोहली इसके बाद अपने ससुराल देहरादून की नेशविला रोड जाना नहीं भूले.
पढे़ं- क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग पहुंचे नैनीताल, खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार
कुमाऊं भी कोहली और अनुष्का के लिए खास: कोरोना काल के बाद जैसे ही हालात सामान्य हुए वैसे ही एक बार फिर से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उत्तराखंड पहुंचे. उनको एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार यहां की शांत वादियां खींच लाईं. बीते नवंबर महीने में विराट कोहली निजी प्राइवेट चॉपर से कुमाऊं पहुंचे. हाथ में अपनी बिटिया और अनुष्का के साथ विराट कोहली ने अल्मोड़ा के सैनिक ग्राउंड में चॉपर उतारा. अगर आप भी यहां आना चाहते हैं तो अल्मोड़ा नैनीताल से सड़क मार्ग द्वारा लगभग 3 घंटे का रास्ता है. जहां पर आप खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए आपको पंतनगर तक वाया एयर या फिर काठगोदाम तक ट्रेन से आना पड़ेगा.
विराट और अनुष्का शर्मा की बेहद पसंदीदा जगहों कैंची धाम भी एक है. इन दोनों ने यहां भी समय बिताया. कैंची धाम पहुंचने के लिए आपको हल्द्वानी वाले मार्ग से होते हुए जाना पड़ता है. अगर आप दिल्ली से यहां आ रहे हैं तो आप ट्रेन से हल्द्वानी या काठगोदाम पहुंच सकते हैं. यहां 2000 से 3000 में आपको रूम आसानी से मिल जाएगा. जिस जगह पर विराट और अनुष्का शर्मा ने समय बिताया उस जगह पर भी आप इतने ही खर्चे में ठहर सकते हैं.
ऋषिकेश में ट्रेकिंग कर बिताया समय: विराट और अनुष्का शर्मा दोनों ही जनवरी 2023 में भी उत्तराखंड पहुंचे. इस बार वह ऋषिकेश के उस आश्रम में पहुंचे जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी माथा टेक चुके हैं. इस बार वह आनंदा में नहीं बल्कि ऋषिकेश के एक शानदार आश्रम में रुके. शानदार इसलिए क्योंकि यहां की आबोहवा यहां का वातावरण बेहद खूबसूरत है. दोनों लोग ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम में रुके. जहां पर उन्होंने न केवल ध्यान लगाया बल्कि ऋषिकेश में गंगा आरती और ट्रेकिंग भी की.
यहां आने के लिए आपको देहरादून एयरपोर्ट तक हवाई मार्ग से आना होता है. अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो दिल्ली से लगभग 7 घंटे का समय लगेगा. ट्रेन से लगभग 6 घंटे का रास्ता है. इस आश्रम तक पहुंचने के लिए आपको ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. आसपास में आपको 2 से ₹3 हजार के होटल आसानी से मिल जाएंगे. विराट कोहली ने यहां न केवल आध्यात्मिक सुकून प्राप्त किया, बल्कि ऋषिकेश व्यासी रास्ते पर पड़ने वाला एक छोटा सा ट्रेक भी किया. बताया जाता है कि इस ट्रेक को बड़े ही गोपनीय तरीके से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए प्लान किया गया था. लगभग 7 किलोमीटर पहाड़ी पर चढ़कर दोनों अपनी बेटी को लेकर खूबसूरत वादियों के बीच पहुंचे.
पढे़ं- कैंचीधाम पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma
पर्यटन मंत्री बोले बड़े लोगों के टूर से मिलता है फायदा: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कहते हैं कि अगर कोई बड़ा व्यक्ति, फिल्म स्टार या क्रिकेटर किसी जगह पर जाकर ठहरता है या उसकी तारीफ करता है तो ऐसा देखा गया है कि और लोग भी वहां पर आना जाना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से केदारनाथ में आए हैं तब से लोगों में केदारनाथ का और ज्यादा क्रेज हो गया है. विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह है. उनके लाखों करोड़ों फैन हैं. अगर विराट कोहली किसी जगह पर जाते हैं या फिर उसकी बात करते हैं तो उनके चाहने वाले उसे गंभीरता से लेते हैं. विराट कोहली के उत्तराखंड आने से यहां के टूरिज्म को फायदा मिलेगा.
कम पैसों में खूबसूरत जगहों का कर सकते हैं दीदार: अपने लगभग 5 टूर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऋषिकेश, नरेंद्र नगर के आनंदा होटल, अल्मोड़ा कैंची धाम, ऋषिकेश स्वामी दयानंद आश्रम में समय बिताया. इन सभी जगहों पर आप एक साथ घूमने के लिए निकलना चाहते हैं तो आपको लगभग 7 दिनों का समय निकालना होगा. अगर आप ट्रेन या अपनी टैक्सी से इन जगहों का भ्रमण दिल्ली से करना चाहते हैं तो एक व्यक्ति का खर्चा लगभग ₹15,000 से ₹20,000 बैठेगा. इतना जरूर है कि इन पैसों में आप आनंदा रिजॉर्ट जैसी खूबसूरत जगह पर समय नहीं बिता पाएंगे, लेकिन उसके साथ साथ शांत वातावरण, ट्रैकिंग, गंगा की धाराएं, स्वामी दयानंद से लेकर कैंची धाम का सफर आपका आसानी से हो जाएगा. आप भी अनुष्का और विराट की तरह अपनी यात्रा को एक यादगार यात्रा में बदल सकते हैं.