विकासनगर: पहाड़ों में इन दिनों दिन में चटक धूप तो सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में वायरल फीवर ने पैर पसार लिए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया की बात की करें तो यहां अस्पताल की ओपीडी में करीब 30 से 40 मरीज टाइफाइड और वायरल फीवर के आ रहे हैं.
इन दिनों जहां डेंगू ने शहर से लेकर पहाड़ तक पैर पसार हुए हैं तो वहीं बदलते मौसम के चलते वायरल फीवर वह टाइफाइड बुखार ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इन दिनों अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सभी तरह की जांच की जा रही है.जिसमें मरीजों के टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर आदि की जांच के साथ ही उचित परामर्श व उपचार भी दिया जा रहा है.
पढ़ें-वायरल फीवर और सर्दी जुकाम के मरीज बढ़े, डॉक्टर ने दी ये टिप्स
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि इन दिनों ओपीडी करीब सौ से ऊपर आ रही है. जिसमें करीब 30 से ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं.अस्पताल में टाइफाइड, मलेरिया ,डेंगू, वायरल फीवर की जांच भी की जा रही है. साथ ही उचित उपचार के साथ परामर्श भी दिया जा रहा है. डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि इस समय दिन में धूप खिल रही है और सुबह शाम ठंडा हो रही है. मौसम बदलने के साथ ही वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बताया कि सुबह शाम सभी लोग गर्म कपड़े ओढ़ कर रखें, तरल पदार्थ खाने पीने में ले,ताकि इम्यूनिटी सिस्टम बना रहे.