ETV Bharat / state

अंकिता मामले में पोस्ट वायरल होने पर RSS नेता विपिन कर्णवाल ने मांगी माफी, कही ये बात

आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने अंकिता भंडारी पर किए पोस्ट पर ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश की जनता से माफी मांग ली है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह आत्मिक रूप से अंकिता और उसके परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पोस्ट से किसी को दुख हुआ है, तो वो उसके लिए सबसे क्षमा मांगते हैं.

uttarakhand resort murder
विपिन कर्णवाल ने मांगी माफी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 9:46 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल द्वारा अंकिता भंडारी को लेकर किए गए सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद प्रदेशभर में उबाल है. विपिन के पोस्ट पर लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, विपिन ने यह पोस्ट कुछ समय बाद ही हटा दी था, लेकिन उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विपिन कर्णवाल से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो आत्मिक रूप से अंकिता और उसके परिवार के साथ हैं. अंकिता के साथ जो कुछ हुआ बुरा हुआ उनको लेकर उन्होंने केवल सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बात कही थी. अगर उसका कुछ कुछ और मतलब निकाला गया है तो वो गलत है. उन्होंने कहा कि, लोग पहले उनकी भावनाओं को समझें और फिर भी अगर उनकी पोस्ट से किसी को दुख हुआ है, तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं.

RSS नेता विपिन कर्णवाल ने मांगी माफी.

वायरल पोस्ट में क्या लिखा है: आरएसएस के स्वयंसेवक विपिन कर्णवाल ने लिखा था कि- बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध. उसने लिखा कि वो इसीलिए अंकिता के समर्थन में हो रहे धरना प्रदर्शनों में नहीं गया. कर्णवाल ने अंकिता के माता पिता को लेकर बहुत सी आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इस पोस्ट को करने वाले विपिन कर्णवाल (RSS leader Vipin Karnwal) ने इसे स्वीकार भी किया है. विपिन कर्णवाल का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट बेटियों को सुरक्षित रखने के मद्देनजर की थी, लेकिन लोगों ने इसे गलत ही नजरिए में ले लिया है. आरोपियों को फांसी दिए जाने के पक्ष में हूं. मैं किसी भी आरोपी का इस मामले में समर्थन नहीं करता हूं.

aaa
इसी पोस्ट पर मचा था बवाल.
पढ़ेंं- जेल जाने के बाद पहली बार देखें अंकिता के तीनों हत्यारोपियों की तस्वीरें, चेहरे पर कोई शिकन नहीं

विपिन कर्णवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के साथ-साथ अब विपिन कर्णकाल के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने दून तिराहे पर पहले विपिन कर्णवाल का पुतला फूंक RSS के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विपिन कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है अगर विपिन कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाती, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. कांग्रेसियों का कहना है कि अंकिता हत्याकांड में RSS के कथित नेता ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है.

हरिद्वार/ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल द्वारा अंकिता भंडारी को लेकर किए गए सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद प्रदेशभर में उबाल है. विपिन के पोस्ट पर लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, विपिन ने यह पोस्ट कुछ समय बाद ही हटा दी था, लेकिन उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विपिन कर्णवाल से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो आत्मिक रूप से अंकिता और उसके परिवार के साथ हैं. अंकिता के साथ जो कुछ हुआ बुरा हुआ उनको लेकर उन्होंने केवल सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बात कही थी. अगर उसका कुछ कुछ और मतलब निकाला गया है तो वो गलत है. उन्होंने कहा कि, लोग पहले उनकी भावनाओं को समझें और फिर भी अगर उनकी पोस्ट से किसी को दुख हुआ है, तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं.

RSS नेता विपिन कर्णवाल ने मांगी माफी.

वायरल पोस्ट में क्या लिखा है: आरएसएस के स्वयंसेवक विपिन कर्णवाल ने लिखा था कि- बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध. उसने लिखा कि वो इसीलिए अंकिता के समर्थन में हो रहे धरना प्रदर्शनों में नहीं गया. कर्णवाल ने अंकिता के माता पिता को लेकर बहुत सी आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इस पोस्ट को करने वाले विपिन कर्णवाल (RSS leader Vipin Karnwal) ने इसे स्वीकार भी किया है. विपिन कर्णवाल का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट बेटियों को सुरक्षित रखने के मद्देनजर की थी, लेकिन लोगों ने इसे गलत ही नजरिए में ले लिया है. आरोपियों को फांसी दिए जाने के पक्ष में हूं. मैं किसी भी आरोपी का इस मामले में समर्थन नहीं करता हूं.

aaa
इसी पोस्ट पर मचा था बवाल.
पढ़ेंं- जेल जाने के बाद पहली बार देखें अंकिता के तीनों हत्यारोपियों की तस्वीरें, चेहरे पर कोई शिकन नहीं

विपिन कर्णवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के साथ-साथ अब विपिन कर्णकाल के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने दून तिराहे पर पहले विपिन कर्णवाल का पुतला फूंक RSS के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विपिन कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है अगर विपिन कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाती, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. कांग्रेसियों का कहना है कि अंकिता हत्याकांड में RSS के कथित नेता ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.