ETV Bharat / state

VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, विरोध में मसूरी माल रोड किया जाम, पढ़ें पूरा मामला

मसूरी में वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विरोध में लोगों ने माल रोड पर धरना देते हुए जाम लगाया. इस बीच लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हंगामा माल रोड पर प्रतिबंधित समय में गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाने (Ruckus on playing hooters of vehicles) को लेकर हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 7:47 AM IST

VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट

मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी के माल रोड पर बीते देर शाम एक वीआईपी द्वारा हूटर बजाकर काफिला ले जाने पर जमकर हंगामा (Uproar over VIP convoy playing hooter) हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों की पुलिस और वीआईपी के सुरक्षा कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. लोगों ने वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए माल रोड पर धरना भी (Demonstration on Mussoorie Mall Road) दिया. इस दौरान कुछ समय के लिए माल रोड जाम रहा.

ये है पूरा मामलाः बीते देर शाम दिल्ली का एक वीआईपी अपनी पांच गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए प्रतिबंधित समय पर माल रोड ग्रीन चौक पर पहुंचा. जहां सामाजिक कार्यकर्ता पंकज अग्रवाल द्वारा हूटर का प्रयोग और गाड़ियों की धीमी गति करने के लिए कहा गया. बस इस बात पर वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने पंकज अग्रवाल के साथ अभद्रता (indecency with pankaj agarwal) कर दी. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने बंदूक निकाल ली.

इसके बाद पंकज अग्रवाल ने अपनी जान बचाने के लिए पास में ही राजीव अग्रवाल की दुकान में घुस गए. जहां पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनको पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई. घटना की जानकारी मसूरी के लोगों को लगते ही भीड़ जमा हो गई और वीआईपी के काफिले को घेर लिया. हालांकि, जिस गाड़ी में वीआईपी था वो गाड़ी भागने में कामयाब रही. देखते ही देखते लोगों का गुस्सा बढ़ता चला गया.
ये भी पढ़ेंः यहां जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी महिला, हमले में हुई घायल

इसके बाद लोगों ने वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए अभद्रता और मारपीट को लेकर जमकर विरोध किया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस से वीआईपी के नाम का खुलासा और सुरक्षाकर्मियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने मालरोड जाम कर दिया.

लोगों का कहना है कि मसूरी में कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर गाड़ियों का प्रवेश करना बहुत बड़ा प्रश्न है. उसकी जांच होनी चाहिए. लोगों ने पुलिस से वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग की. लोगों ने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिलने की भी बात कही है. वहीं, बताया जा रहा है कि वीआईपी दिल्ली का रहने वाला है कि जो अक्सर मसूरी में 5 से 6 गाड़ियों के काफिला के साथ आता है.

VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट

मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी के माल रोड पर बीते देर शाम एक वीआईपी द्वारा हूटर बजाकर काफिला ले जाने पर जमकर हंगामा (Uproar over VIP convoy playing hooter) हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों की पुलिस और वीआईपी के सुरक्षा कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. लोगों ने वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए माल रोड पर धरना भी (Demonstration on Mussoorie Mall Road) दिया. इस दौरान कुछ समय के लिए माल रोड जाम रहा.

ये है पूरा मामलाः बीते देर शाम दिल्ली का एक वीआईपी अपनी पांच गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए प्रतिबंधित समय पर माल रोड ग्रीन चौक पर पहुंचा. जहां सामाजिक कार्यकर्ता पंकज अग्रवाल द्वारा हूटर का प्रयोग और गाड़ियों की धीमी गति करने के लिए कहा गया. बस इस बात पर वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने पंकज अग्रवाल के साथ अभद्रता (indecency with pankaj agarwal) कर दी. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने बंदूक निकाल ली.

इसके बाद पंकज अग्रवाल ने अपनी जान बचाने के लिए पास में ही राजीव अग्रवाल की दुकान में घुस गए. जहां पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनको पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई. घटना की जानकारी मसूरी के लोगों को लगते ही भीड़ जमा हो गई और वीआईपी के काफिले को घेर लिया. हालांकि, जिस गाड़ी में वीआईपी था वो गाड़ी भागने में कामयाब रही. देखते ही देखते लोगों का गुस्सा बढ़ता चला गया.
ये भी पढ़ेंः यहां जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी महिला, हमले में हुई घायल

इसके बाद लोगों ने वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए अभद्रता और मारपीट को लेकर जमकर विरोध किया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस से वीआईपी के नाम का खुलासा और सुरक्षाकर्मियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने मालरोड जाम कर दिया.

लोगों का कहना है कि मसूरी में कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर गाड़ियों का प्रवेश करना बहुत बड़ा प्रश्न है. उसकी जांच होनी चाहिए. लोगों ने पुलिस से वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग की. लोगों ने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिलने की भी बात कही है. वहीं, बताया जा रहा है कि वीआईपी दिल्ली का रहने वाला है कि जो अक्सर मसूरी में 5 से 6 गाड़ियों के काफिला के साथ आता है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.