देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग को आज नया मुखिया मिल गया है. विनोद कुमार सिंघल ने प्रमुख वन संरक्षक के तौर पर आज चार्ज ले लिया है. चार्ज लेने के बाद प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार ने अधिकारियों से बातचीत भी की गई. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बधाईयां दी.
आज उत्तराखंड वन मुख्यालय में प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में नए मुखिया विनोद कुमार सिंघल को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने अधिकारियों के साथ बातचीत की और मुख्यालय में विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा भी की.
पढ़ें- कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
बता दें विनोद कुमार सिंघल को राजीव भरतरी के बदले विभाग का मुखिया बनाया गया है. राज्य में वन विभाग के ऊपर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं. विनोद कुमार सिंघल के सामने महकमे के विभिन्न कार्यों को लेकर कई ऐसी चुनौतियां होंगी जिस पर उन्हें खरा उतरना होगा. खास तौर पर विभाग में विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन से लेकर तमाम दूसरी शिकायतों से जुड़े मामलों को रोकना इसमें प्रमुख होगा. उधर, वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करना और वनाग्नि जैसे मामलों पर बेहतर व्यवस्थाएं रखना भी विनोद कुमार सिंघल के लिए बड़ी चुनौती होगा.
पढ़ें- किसानों की बैठक में बड़ा फैसला, स्थगित किया 29 नवंबर का ट्रैक्टर से संसद मार्च
वहीं, वन मुख्यालय पर नए मुखिया को बधाई देने का तांता तो लगा रहा लेकिन ऐसे कई सवाल थे जो कर्मचारियों के बीच भी दिखाई दिए. दरअसल, जिस तरह से राजीव भरतरी को हटाया गया उसे लेकर भी महकमे के कर्मचारियों के कई सवाल हैं. प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ईमानदार छवि के कारण कर्मचारियों के बीच भी उन्होंने अपनी अच्छी जगह बनाई थी. ऐसे में उनके जाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.