विकासनगर: कालसी क्षेत्र स्थित सहिया पटवारी चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर साहिया-कालसी मोटर मार्ग किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. जिसे लोग सहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना के वाबजूद तहसील प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर देरी से पहुंचे. जिससे, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीण शव लेकर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि कालसी साहिया मोटर मार्ग पर सुबह 10 बजे कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा. जिसकी सूचना आसपास के लोगों को दी और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया से मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान विक्रम (18 वर्ष) पुत्र मोहनलाल, निवासी ग्राम कुरोली के रूप में हुई. तहसील प्रशासन के मौके पर देरी से पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें: विकासनगर: हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साहिया बाजार में नशे का कारोबार बेरोक टोक चल रहा है. जिससे इस तरह की घटनाएं आम बात हो चुकी है. युवक को किसी ने बुरी तरह से पीटा है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और सीओ विकासनगर नीरज सेमवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, चकराता विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को खोल दिया.
चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने युवक की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा यह दुखद घटना है. जहां तक तहसील प्रशासन की बात है, वह समय पर नहीं पहुंचा. इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता की है. उसके बाद ही सीओ विकासनगर मौके पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि यहां पर पुलिस चौकी खुलनी चाहिए. इस संबंध में शासन से वार्ता की जाएगी.
सीओ विकासनगर नीरज सेमवाल ने कहा युवक की हत्या का मामला आया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर मोर्चरी भिजवाया गया है. ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. लोगों की निशानदेही पर कुछ युवकों को राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.